Cricket
India Tour of South Africa: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने मुंबई में किया अभ्यास, अजिंक्य रहाणे ने भी बहाया पसीना

India Tour of South Africa: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने मुंबई में किया अभ्यास, अजिंक्य रहाणे ने भी बहाया पसीना

India Tour of South Africa, India vs South Africa (Ind vs SA): Rohit Sharma, Ajinkya Rahane और Rishabh Pant ने मुंबई में किया अभ्यास
India Tour of South Africa, India vs South Africa (Ind vs SA): भारतीय टीम को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है। उससे पहले मुंबई में टीम के कई सदस्य अभ्यास कर रहे हैं। वनडे […]

India Tour of South Africa, India vs South Africa (Ind vs SA): भारतीय टीम को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है। उससे पहले मुंबई में टीम के कई सदस्य अभ्यास कर रहे हैं। वनडे के नए कप्तान और टेस्ट के नए उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ओपनर केएल राहुल ने बुधवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बीकेसी में पसीना बहा रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

India Tour of South Africa: भारत के पूर्व टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी दल के साथ ट्रेनिंग की। रहाणे ‘हैमस्ट्रिंग इंजरी’ के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। रोहित और पंत को ‘बायो-बबल थकान’ से उबरने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बाद ब्रेक दिया गया था।

India vs South Africa (Ind vs SA): BCCI के अनुसार, राहुल अपनी बाईं जांघ पर एक मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। रोहित (Rohit Sharma) और पंत (Rishabh Pant) ने अलीबाग की यात्रा भी की। हिटमैन ने पिछले साल वहां एक फार्महाउस खरीदा था।

India vs South Africa: एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “सभी खिलाड़ियों ने दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक नेट्स पर कड़ी मेहनत की। चूंकि मुख्य मैदान उड़ीसा और आंध्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी खेल की मेजबानी कर रहा था, इसलिए खिलाड़ियों ने नेट-प्रैक्टिस पर ध्यान दिया।”

India Tour of South Africa: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इनसाइडस्पोर्ट इसकी पुष्टि नहीं करता है कि ये वीडियो बीकेसी की है। चूंकी वो नेट पर अभ्यास कर रहे हैं तो इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुमराह भी वहां उपस्थित थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भी खिलाड़ियों ने BKC में अभ्यास किया था। तब टेस्ट टीम में शामिल अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, जयंत यादव और इशांत शर्मा ने मुंबई क्रिकेट संघ के ग्राउंड में जमकर प्रैक्टिस की थी।

ये भी पढ़ें- India Squad for SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा बने उपकप्तान

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले 1:30 बजे से खेले जाएंगे जबकि तीसरा टेस्ट मुकाबला 2 बजे से शुरू होगा।

  • पहला टेस्ट मैच, 26-30 December 2021, SuperSport Park, सेंचुरियन।
  • दूसरा टेस्ट मैच, 03-07 January 2022, Imperial Wanderers, जोहान्सबर्ग।
  • तीसरा टेस्ट मैच, 11-15 January 2022, Six Gun Grill Newlands, केपटाउन।

वनडे सीरीज का शेड्यूल
Ind vs SA-India vs South Africa-Ind vs SA Schedule: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 19 जनवरी 2022 को Eurolux Boland Park, पार्ल में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी 2022 को Eurolux Boland Park पार्ल में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जनवरी को Six Gun Grill Newlands, केपटाउन में खेला जाएगा। तीनों मुकाबले दोपहर दो बजे से शुरू होंगे।

  • पहला वनडे मैच– 19 January 2022, Eurolux Boland Park, पार्ल।
  • दूसरा वनडे मैच– 21 January 2022, Eurolux Boland Park, पार्ल।
  • तीसरा वनडे मैच– 23 January 2022, Six Gun Grill Newlands, केपटाउन।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick