Cricket
India T20 WC Squad: रवींद्र जडेजा के विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद BCCI नाराज, जानें कब और कैसे चोटिल हुए जडेजा: Check OUT

India T20 WC Squad: रवींद्र जडेजा के विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद BCCI नाराज, जानें कब और कैसे चोटिल हुए जडेजा: Check OUT

India T20 WC Squad: रवींद्र जडेजा के विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद BCCI नाराज, जानें कब और कैसे चोटिल हुए जडेजा: Check OUT
India T20 WC Squad: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत अक्टूबर में होने जा रही है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि, जडेजा […]

India T20 WC Squad: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत अक्टूबर में होने जा रही है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि, जडेजा के ये चोट एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के एक मुकाबले के दौरान लगी थी, जिसके बाद से वह टीम में वापसी नहीं कर पाए और बाहर हो गए। वहीं सुनने में ऐसा आ रहा है की जडेजा की चोट काफी ज्यादा है और वह इस वजह से घुटने की सर्जरी के बाद टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। वहीं अब जडेजा की चोट से बीसीसीआई (BCCI) नाराज है, क्योंकि जडेजा भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

गौरतलब है कि, एशिया कप के पहले मुकाबले में जडेजा की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मुकाबले में जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों पर 35 रनों की किफायती पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज भी की थी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जडेजा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

India T20 WC Squad: रवींद्र जडेजा के विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद BCCI नाराज, जानें कब और कैसे चोटिल हुए जडेजा: Check OUT
”घटनाओं की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने TOI को बताया, “उसे एक साहसिक गतिविधि के हिस्से के रूप में किसी तरह के स्की-बोर्ड पर खुद को संतुलित करना था – प्रशिक्षण मैनुअल का हिस्सा बिल्कुल नहीं। यह बिल्कुल अनावश्यक था। वह फिसल गया और अपने घुटने को बुरी तरह से मोड़ दिया, जिसके कारण उसकी सर्जरी हुई।”

India T20 WC Squad: इस वजह से चोटिल हुए रवींद्र जडेजा

एशिया कप भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले से पहले, भारत के पास एक दिन आराम करने का मौका था। टीम प्रबंधन ने दुबई में होटल में जाने का फैसला किया। जडेजा को पानी आधारित प्रशिक्षण गतिविधि के हिस्से के रूप में स्की-बोर्ड पर खुद को संतुलित करना पड़ा। जबकि यह मजेदार था, इसने उन्हें बेहतर संतुलन हासिल करने में मदद की। लेकिन बाद में जडेजा के लिए यह बुरी तरह से गलत हो गया। तथ्य यह है कि रवींद्र जडेजा पहले से ही अपने घुटने से जूझ रहे थे। वे वेस्ट इंडीज के खिलाफ घुटने की समस्या के कारण तीन टी20 मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन यह टीम की गतिविधि थी जिसने विश्व कप में उनके होने की संभावना को समाप्त कर दिया। होटल में बैकवाटर फैसिलिटी में, उसने वही किया जो उसने पूछा था। और ऐसा करके उनके पहले से ही घायल घुटने ने हार मान ली।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick