Cricket
Ind vs Eng 4th Test: ओवल में Ravichandran Ashwin को मौका दे सकते हैं Virat Kohli, टूट सकता है Harbhajan Singh का यह रिकॉर्ड

Ind vs Eng 4th Test: ओवल में Ravichandran Ashwin को मौका दे सकते हैं Virat Kohli, टूट सकता है Harbhajan Singh का यह रिकॉर्ड

Ind vs Eng 4th Test, Ravichandran Ashwin, Harbhajan Singh record, Ashwin, Ind vs Eng Oval Test, ind vs eng, ind ve eng live streaming, Virat kohli, India playing 11
Ind vs Eng 4th Test: ओवल में Ravichandran Ashwin को मौका दे सकते हैं Virat Kohli, टूट सकता है Harbhajan Singh का यह रिकॉर्ड- इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला। तीनों टेस्ट से पहले ये कयास लगाए गए थे कि अश्विन […]

Ind vs Eng 4th Test: ओवल में Ravichandran Ashwin को मौका दे सकते हैं Virat Kohli, टूट सकता है Harbhajan Singh का यह रिकॉर्ड- इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला। तीनों टेस्ट से पहले ये कयास लगाए गए थे कि अश्विन को टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब ओवर में दो सितंबर से होने वाले चौथे टेस्ट में अश्विन को वैसे ही अनुमान लगाए जा रहे हैं। अगर इस मैच में अश्विन खेलते हैं तो उनके पास दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पछाड़ने का मौका होगा। Ind vs Eng 4th Test, Ravichandran Ashwin, Harbhajan Singh record, Ashwin, Ind vs Eng Oval Test, ind vs eng, ind ve eng live streaming, Virat kohli, India playing 11- follow hindi.insidesport.in

Ind vs Eng 4th Test:  टेस्ट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन ने कुल 417 टेस्ट विकेट लिए हैं। अश्विन के नाम फिलहाल 413 विकेट हैं। वे अगर मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो भज्जी के बराबर पहुंच जाएंगे। पांच विकेट लेने पर उनसे आगे हो जाएंगे। हालांकि, इससे पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच में अश्विन को मौका देते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test: खराब फॉर्म में चल रहे Ajinkya Rahane से छिन सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी, क्या Rohit Sharma के सर सजेगा ताज?

रविंद्र जडेजा की घुटने की चोट और विराट कोहली के एक अलग प्लेइंग इलेवन के साथ जाने की घोषणा के बाद ओवल टेस्ट में अश्विन के खेलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। काफी लंबे समय से ओवल ग्राउंड बल्लेबाजों को मदद करते आ रहा है। पिछले दौरे पर इसी मैदान पर एक ही मैच में ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थी। इस पिच से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। ऐसे में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG LIVE: Ashwin all set for come back in 4th test, can he break Harbhajan Singh’s record of 417 wickets?

अश्विन ने WTC Final के बाद सरे के लिए खेलते हैं काउंटी मैच में समरसेट के खिलाफ 15 ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट लिए थे। भारतीय गेंदबाजों लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ फेल रहे थे। टीम इंडिया को पारी से मैच हारना पड़ा था। उससे पहले विराट कोहली की टीम ने लॉर्ड्स में शानदार जीत दर्ज की थी। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था।

Ind vs Eng 4th Test, Ravichandran Ashwin, Harbhajan Singh record, Ashwin, Ind vs Eng Oval Test, ind vs eng, ind ve eng live streaming, Virat kohli, India playing 11- follow hindi.insidesport.in

Editors pick