Cricket
Ind vs Eng 4th Test: खराब फॉर्म में चल रहे Ajinkya Rahane से छिन सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी, क्या Rohit Sharma के सर सजेगा ताज?

Ind vs Eng 4th Test: खराब फॉर्म में चल रहे Ajinkya Rahane से छिन सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी, क्या Rohit Sharma के सर सजेगा ताज?

Ind vs Eng 4th Test, Ajinkya Rahane, Team India vice captain, Team India new vice captain, India Tour of England, Rohit Sharma 
India vs Eng 4th Test: खराब फॉर्म में चल रहे Ajinkya Rahane से छिन सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी, क्या Rohit Sharma के सर सजेगा ताज?- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक स्थिति में आकर खड़ी हो गई है। अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में […]

India vs Eng 4th Test: खराब फॉर्म में चल रहे Ajinkya Rahane से छिन सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी, क्या Rohit Sharma के सर सजेगा ताज?- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक स्थिति में आकर खड़ी हो गई है। अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में दोनों टीमें बराबरी पर चल रही हैं। लीड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया। दूसरे टेस्ट में  लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया ने बाजी मारी। वहीं, नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट बारिश के भेंट चढ़ गया। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या उनका मध्यक्रम रहा है। कोहली, पुजारा और रहाणे की एक या दो पारी छोड़ दें, तो सीरीज में तीनों खिलाड़ी एक-एक रन के लिए तरसते हुए नजर आए हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि 2 सितंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में टीम इंडिया कई बड़े बदलाव करने जा रही है। Ind vs Eng 4th Test, Ajinkya Rahane, Team India vice captain, Team India new vice captain, India Tour of England, Rohit Sharma 

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng Playing XI: टीम इंडिया में हो सकते हैं तीन बड़े बदलाव, ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11; जाने किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का फॉर्म पिछले कुछ दिनों से काफी खराब चल रहा है। उनका टेस्ट औसत गिरकर 40 पर आ चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एक अर्धशतक को छोड़ दें, तो उनका बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा है।

ऐसे में सूर्यकुमार यादव उनकी जगह लेने को तैयार दिख रहे हैं। इस सीरीज में रहाणे ने पांच पारियों में 18, 10, 1, 61 और 5 के स्कोर बनाए हैं।

वहीं, इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी रहाणे ने निराश किया था। फाइनल के दोनों पारियों में उनके बल्ले से 49 और 15 के स्कोर निकले। ऐसे में रहाणे का चौथे टेस्ट मैच से खेलना मुश्किल लग रहा है। अगर वो चौथे टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि टीम इंडिया की उपकप्तानी कौन करेगा?

माना जा रहा है कि रहाणे से उप-कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को दी जा सकती है, जो जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। रोहित ने जनवरी 2020 के बाद से 10 टेस्ट में 45.17 की औसत से 768 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में रोहित कमाल के फॉर्म में है। उन्होंने इस सीरीज में 6 पारियों में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की है। इस दौरान इस धाकड़ खिलाड़ी ने 19, 59, 83, 21, 36, 12 के स्कोर बनाए हैं। वो पहले से ही सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया की उपकप्तानी करते हैं। Ind vs Eng 4th Test, Ajinkya Rahane, Team India vice captain, Team India new vice captain, India Tour of England, Rohit Sharma 

ये भी पढ़ें- India Playing XI 4th Test: Virat Kohli’s dilemma, play Ashwin & Jadeja or have four seamers in Playing XI for Oval Test

Editors pick