Cricket
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के सामने Virat Kohli की गुगली, स्पिनर अश्विन को लेकर आखिरी में खोलेंगे पत्ता

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के सामने Virat Kohli की गुगली, स्पिनर अश्विन को लेकर आखिरी में खोलेंगे पत्ता

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के सामने Virat Kohli की गुगली, Headingley pitch, R Ashwin, IND vs ENG Leeds Test, India vs England Series
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के सामने Virat Kohli की गुगली, स्पिनर अश्विन को लेकर आखिरी में खोलेंगे पत्ता- इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार (25 अगस्त) को लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। मैच से एक दिन […]

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के सामने Virat Kohli की गुगली, स्पिनर अश्विन को लेकर आखिरी में खोलेंगे पत्ता- इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार (25 अगस्त) को लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड टीम के सामने गुगली डाल दी है। IND vs ENG 3rd Test, Virat Kohli, Headingley pitch, R Ashwin, IND vs ENG Leeds Test, India vs England Series

दरअसल, विराट कोहली ने कहा कि वे तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, पिच ने कोहली को चौंकाया है, क्योंकि यहां घास मौजूद नहीं है। ऐसे में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका खुलासा तो मैच से ठीक पहले ही करेंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: Jasprit Bumrah की गेंदबाजी से डर गए थे James Anderson!, कहा- 145 किमी/घंटा की स्पीड से वो मुझे आउट नहीं करना चाहता था; उसकी रणनीति कुछ और थी

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल करने को लेकर बात की जा रही है। हम सभी पिच देखकर हैरान हैं। इस पिच पर बिल्कुल भी घास नजर नहीं आ रही है। ईमानदारी से कहूं तो हमने ऐसी उम्मीद नहीं की थी। हमने सोचा था कि यहां काफी घास होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। यही वजह है कि मैच में कुछ भी हो सकता है। यदि पिच को देखें तो यह तीसरे और चौथे दिन काफी अलग हो सकती है। हम इस पिच के अनुसार ही प्लेइंग-11 तय करेंगे।

  • अश्विन को क्यों प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है?
    रवींद्र जडेजा ने शुरुआती दो टेस्ट में बॉल से कोई कमाल नहीं दिखाया है। वे स्ट्रल करते ही दिखे हैं।
    ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के शुरुआती 3 दिन बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। मौसम ड्राई ही रहेगा।
    विराट कोहली ने कहा कि पिच पूरी तरह ड्राई है। यहां बेहद ही कम घास है। इसे फ्लैट पिच कह सकते हैं।
    ड्राई पिच पर मैच के तीसरे और चौथे दिन स्पिनर्स को मदद मिलती है।
    इंग्लैंड के बैट्समैन हमेशा ही अश्विन की ऑफ स्पिन पर स्ट्रलग करते नजर आते हैं।
    सीरीज से पहले काउंटी मैच में सरे टीम की तरफ से खेलते हुए अश्विन ने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया था।

IND vs ENG 3rd Test, Virat Kohli, Headingley pitch, R Ashwin, IND vs ENG Leeds Test, India vs England Series

Editors pick