Cricket
ICC Women’s World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान मिताली राज ने कही यह बात, हरमनप्रीत के प्रदर्शन पर जताई खुशी

ICC Women’s World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान मिताली राज ने कही यह बात, हरमनप्रीत के प्रदर्शन पर जताई खुशी

ICC Women’s World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले Mithali Raj ने कही यह बात, IND W vs PAK W IND VS PAK IND vs PAK womens
ICC Women’s World Cup 2022, IND VS PAK, IND vs PAK womens: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 का चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND W vs PAK W) के बीच 6 मार्च, रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के Bay Oval, Mount Maunganui मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 6:30 […]

ICC Women’s World Cup 2022, IND VS PAK, IND vs PAK womens: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 का चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND W vs PAK W) के बीच 6 मार्च, रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के Bay Oval, Mount Maunganui मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 6:30 बजे शुरू होगा। बतौर कप्तान मिताली राज के सामने बिस्माह मारूफ होंगी। मुकाबले से पहले कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा कि स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर का अनुभव मध्यक्रम के लिये काफी अहम है और विश्व कप से पहले उन्हें रन जुटाते हुए देखना अच्छा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

हरमनप्रीत का अनुभव हमारे काम आएगा
IND VS PAK, IND vs PAK womens: पिछले कुछ समय से 32 साल की हरमनप्रीत ज्यादा रन नहीं बना पा रही थीं, लेकिन उन्होंने पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 रन की पारी खेली और फिर इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में से एक में 104 रन की पारी खेलकर विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी की। मिताली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप के शुरुआती मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह महत्वपूर्ण है। हरमनप्रीत टीम की अहम सदस्यों में से एक हैं और उनका अनुभव मध्यक्रम में काफी मायने रखता है।

टॉप ऑर्डर में रन जुटाने की कोशिश
ICC Women’s World Cup 2022: उन्होंने कहा, वह पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ भी खेलती है क्योंकि वह बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के लिये आती हैं और उसका खेल जिस तरह का है, उसके लिये फॉर्म में वापसी करना बहुत महत्वपूर्ण है। हम शीर्ष क्रम में काफी रन जुटाने की कोशिश करेंगे। इसलिये टूर्नामेंट से पहले उसका रन जोड़ते हुए देखना अच्छा है।

पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत
IND VS PAK, IND vs PAK womens: मिताली ने कहा कि पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी है और टीम उन्हें हल्के में नहीं लेगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम भी बहुत अच्छी है और मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने भी टूर्नामेंट के लिये काफी कड़ी तैयारी की है और हमने भी। यहां जितनी भी टीमें हैं, हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। इसलिये हमें काफी ऊर्जा से भरकर और काफी आत्मविश्वास से प्रत्येक मैच खेलेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा कि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का अनुभव भी टीम के लिये विश्वकप के दौरान मददगार होगा।

ये भी पढ़ें: IND W vs PAK W: विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत कल, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

झूलन भारत की प्रमुख गेंदबाज
ICC Women’s World Cup 2022: उन्होंने कहा, मैं और झूलन काफी समय से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं। हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का लुत्फ उठाते हैं और हमने टीम को काफी जीत दर्ज करते और हारते देखा है। मुझे लगता है कि इस विश्वकप में खेलते हुए झूलन का टीम में होना शानदार है। पिछले कुछ वर्षों में वह भारत की मुख्य गेंदबाज बन गयी हैं और जब भी मैंने उसे गेंद थमाई है, उसने हर बार शानदार प्रदर्शन किया है। उसका अनुभव टीम के लिये और युवा तेज गेंदबाजों के लिये हमेशा मददगार होगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick