Cricket
CSK vs DC IPL 2021: प्लेऑफ में चोकर्स दिल्ली अब तक चेन्नई को हरा नहीं सकी, एक मैच और फिनिश करते ही MS Dhoni बनाएंगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड

CSK vs DC IPL 2021: प्लेऑफ में चोकर्स दिल्ली अब तक चेन्नई को हरा नहीं सकी, एक मैच और फिनिश करते ही MS Dhoni बनाएंगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IPL 2021 Qualifier-1 CSK vs DC, MS Dhoni Records: प्लेऑफ में चौकर्स Delhi Capitals अब तक Chennai Super Kings को हरा नहीं सकी, MS Dhoni बनाएंगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड
IPL 2021 Qualifier-1 CSK vs DC, MS Dhoni Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले क्वालिफार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 4 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ सीएसके ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। आईपीएल इतिहास में चेन्नई टीम का यह […]

IPL 2021 Qualifier-1 CSK vs DC, MS Dhoni Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले क्वालिफार मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 4 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ सीएसके ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। आईपीएल इतिहास में चेन्नई टीम का यह रिकॉर्ड 9वां खिताबी मुकाबला होगा।

क्वालिफायर-1 मुकाबला दिल्ली और चेन्नई के बीच काफी रोमांचक रहा। दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 173 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में चेन्नई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मुश्किल में फंस गई थी। कप्तान धोनी जब क्रीज पर पहुंचे तो चेन्नई को जीत के लिए 13 गेंदों में 24 रन चाहिए थे।

IPL 2021 Qualifier-1 CSK vs DC, MS Dhoni Records: यहां फैंस की धड़कने बढ़ चुकी थीं, क्योंकि धोनी पिछले कुछ मैचों से अपनी बैटिंग से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। हालांकि सीएसके टीम (Chennai Super Kings) और फैंस को भरोसा था कि धोनी टीम को जीत दिलाएंगे। हुआ कुछ ऐसा ही। धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 6 बॉल पर 18 रन जड़ दिए। आखिरी ओवर में टीम को 5 बॉल पर जब 13 रन की जरूरत थी, तब धोनी ने लगातार 3 चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई।

बतौर बेस्ट फिनिशर धोनी के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
धोनी ने नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जिताया है। इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा 25 बार नाबाद रहते हुए टीम को जिताने के रविंद्र जडेजा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। अगले मैच में यदि धोनी टीम को फिर से नाबाद रहते हुए जिताते हैं, तो जडेजा के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हालांकि, जडेजा भी अभी आईपीएल खेल रहे हैं। ऐसे में वे भी फिर आगे निकल सकते हैं। तीसरे नंबर पर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 22 बार नाबाद रहते हुए टीम को जिताया है।

Most time unbeaten in successful run chases in IPL
25 MS Dhoni
25 Ravindra Jadeja
22 Yusuf Pathan

चेन्नई के सामने प्लेऑफ में चौकर्स रही दिल्ली टीम
IPL 2021 Qualifier-1 CSK vs DC, MS Dhoni Records: प्लेऑफ में जब भी दिल्ली टीम (Delhi Capitals) का चेन्नई से सामना हुआ है, उसे हमेशा हार ही झेलनी पड़ी है। आईपीएल इतिहास में दिल्ली और चेन्नई का तीसरी बार आमना-सामना हुआ है। तीनों ही बार चेन्नई ने जीत दर्ज की है। सबसे पहले 2012 के चेन्नई मैच में 86 रन से हराया। दूसरी बार विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस बार दिल्ली को दुबई में 4 विकेट से हरा दिया।

CSK-DC in IPL Qualifiers
Qualifier-2: Chennai, 2012 – CSK won by 86 runs
Qualifier-2: Vizag, 2019 – CSK won by six wkts
Qualifier-1: Dubai, 2021 – CSK won by four wkts

Editors pick