Tokyo Olympics: कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के चलते जापान ने बढ़ाई इमरजेंसी की अवधि, ओलंपिक की तैयारियों पर पड़ेगा असर
Tokyo Olympics: कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के चलते जापान ने बढ़ाई इमरजेंसी की अवधि, ओलंपिक की तैयारियों पर पड़ेगा असर- पिछले साल कोरोनावायरस…

Tokyo Olympics: कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के चलते जापान ने बढ़ाई इमरजेंसी की अवधि, ओलंपिक की तैयारियों पर पड़ेगा असर- पिछले साल कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया था, जिसे इस साल 23 जुलाई से शुरू होना है. लेकिन पिछले साल की समस्या इस साल भी जस की तस बनी हुई है. जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले इस मेगा इवेंट के शुरू होने में करीब 11 हफ्तों का वक्त रह गया है, लेकिन अभी टोक्यो में संक्रमण के चलते इमरजेंसी घोषित की गई है और अब इस इमरजेंसी की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.
IOC Head की विजिट में होगी देरी
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा ने टोक्यो (Tokyo), ओसाका (Osaka), क्योटो (Kyoto) और हयोगो (Hyogo) में इमरजेंसी की अवधि को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया. आपको बता दें कि इन चारों जगहों पर मंगलवार को ये इमरजेंसी खत्म होने वाली थी, जिसे अब 31 तारीख तक बढ़ा दिया गया है. इससे इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) के जापान विजिट में देरी हो सकती है.
इससे पहले जापान की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि 17 मई को IOC अध्यक्ष Thomas Bach हिरोशिमा की वेस्टर्न सिटी में होने वाली टॉर्च रिले सेरेमनी में शामिल होंगे.
टोक्यो 2020 प्रेजिडेंट Seiko Hashimoto ने कहा, मुझे लगता है कि जापान में कोरोना वायरस की जो स्थिति बनी हुई है, उस समय वहां जाना प्रेजिडेंट बाक के लिए भी भावनात्मक बोझ होगा.
उन्होंने ओलंपिक में दर्शकों को लेकर कहा, टोक्यो ओलंपिक 2020 ऑर्गेनाइजर कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और इस पर जून तक कोई फैसला लिया जाएगा.
23 जुलाई से होगी टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत
आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 2020 में होना था, लेकिन संक्रमण के चलते इसके आयोजन को 1 साल आगे कर दिया गया था. ताजा शेड्यूल के अनुसार टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई 2021 को होनी है, वहीं इसका समापन 8 अगस्त को होगा. साथ ही टोक्यो पैरालंपिक गेम्स 24 अगस्त से शुरू होंगे और इसका समापन 5 सितंबर 2021 को होगा.
ये भी पढ़ें – Tokyo Olympics: हॉकी मिडफील्डर राजकुमार पाल ने कहा- स्वर्ण पदक जीतना भारतीय टीम का मुख्य लक्ष्य