Tennis
Novak Djokovic Visa Issue: नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द, जोकोविच की मां ने कहा- ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बंदी बनाकर रखा गया है

Novak Djokovic Visa Issue: नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द, जोकोविच की मां ने कहा- ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बंदी बनाकर रखा गया है

Novak Djokovic Visa Issue: नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द, Novak Djokovic Mother- ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बंदी बनाकर रखा गया है Australian Open
Novak Djokovic Visa Issue-Australian Open: टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की मां (Novak Djokovic Mother) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों पर उनके बेटे को ‘कैदी’ की तरह ‘ बहुत बुरे’ आवास में रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ ‘अनुचित’ सलूक हो रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in Novak […]

Novak Djokovic Visa Issue-Australian Open: टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की मां (Novak Djokovic Mother) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों पर उनके बेटे को ‘कैदी’ की तरह ‘ बहुत बुरे’ आवास में रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ ‘अनुचित’ सलूक हो रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Novak Djokovic Visa Issue: सर्बिया के 34 वर्षीय ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और उनकी सहायक सदस्यों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की आवश्यकता में छूट दी गयी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर उनका वीजा गुरुवार को रद्द कर दिया गया था और उन्हें हवाई अड्डे पर लगभग आठ घंटे तक रोके रखा गया था।

Novak Djokovic Visa Issue: उन्हें इसके बाद आव्रजन विभाग के होटल में रखा गया था, जहां से इस खिलाड़ी को निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है। उनके वकीलों ने हालांकि अदालत में वीजा के फैसले को चुनौती दी थी।

ये भी पढ़ें- Australian Open, Novak Djokovic Visa Issue- ऑस्ट्रेलिया में नोवाक को लेकर क्यों मचा है बवाल, यहां जानिए पूरा मामला

Novak Djokovic Visa Issue: जोकोविच की मां (Novak Djokovic Mother) ने कहा, ‘‘ मेरी उससे बात हुई। वह ठीक था और सोने की कोशिश कर रहा था। एक मां के रूप में, मैं क्या कह सकती हूं? अगर आप एक मां हैं, तो आप बस कल्पना कर सकते हैं कि आप कैसा महसूस करेंगें। ’’

Novak Djokovic Visa Issue: उन्होंने (Novak Djokovic Mother) कहा, ‘‘ मैं डरा हुआ महसूस कर रही हूं। पिछले 24 घंटों से, वे उसे एक कैदी की तरह रखे हुए है। यह जरा भी उचित नहीं है। यह मानवीय नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वह इससे मजबूत होगा मुझे उम्मीद है कि वह जीतेगा। उसे बहुत बुरी जगह रखा गया है। वहां कीड़े है और बहुत गंदगी है। वहां का खाना भी बहुत बुरा है। वे उसे किसी बेहतर होटल या हमारे किराये के घर में जाने का मौका नहीं दे रहे हैं।’’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

 

Editors pick