Tennis
Indian Wells Tennis: बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल में हारी, दिमित्रोव जीतकर सेमीफाइनल में

Indian Wells Tennis: बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल में हारी, दिमित्रोव जीतकर सेमीफाइनल में

Indian Wells Tennis: बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल में हारी
Indian Wells Tennis: बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल में हारी, दिमित्रोव जीतकर सेमीफाइनल में- भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को बीएनपी परीबस ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा। एक घंटे और छह मिनट तक खेले गए मुकाबले में बोपन्ना […]

Indian Wells Tennis: बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल में हारी, दिमित्रोव जीतकर सेमीफाइनल में- भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को बीएनपी परीबस ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा। एक घंटे और छह मिनट तक खेले गए मुकाबले में बोपन्ना और शापोवालोव रूस के आंद्रेइ रूबलेव और असलान कारात्सेव से 4-6, 4-6 से हार गए।

इससे पहले बोपन्ना और शापोवालोव की गैर वरीय जोड़ी ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था। क्रोएशिया के इवान डोडिज के साथ बोपन्ना पिछले महीने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर तक पहुंचे थे।

Indian Wells Tennis: दिमित्रोव इंडियन वेल्स सेमीफाइनल में

ब्रिटेन के कैमरन नॉरी ने 11वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-0, 6-2 से हराकर बीएनपी परीबस ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं महिला वर्ग में 12वीं वरीयता प्राप्त ओंस जाबेउर भी सेमीफाइनल में पहुंच गई जिन्होंने एनेट कोंटावेट को 7-5, 6-3 से हराया। इस जीत के बाद ट्यूनीशिया की यह खिलाड़ी पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच जाएगी। दसवीं रैंकिंग वाली एंजेलिक कर्बर को 21वीं रैंकिंग प्राप्त पाउला बाडोसा ने 6-4, 7-5 से हराया।

बाडोसा ने इससे पहले कोको गॉ और बारबरा क्रेइसिकोवा को मात दी थी। वह सेमीफाइनल में जाबेउर से खेलेंगी । दूसरे सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका का सामना येलेना ओस्टापेंको से होगा। पुरूष वर्ग में 23वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव (Grigor Dimitrov) ने आठवीं रैंकिंग वाले हुबर्ट हुरकाज को 3-6, 6-4, 7-6 से मात दी। पीटीआई भाषा

Editors pick