Kabaddi
Pro Kabaddi League: 8वें सीजन से पहले UP Yoddha का बड़ा फैसला, पहली बार टीम में होगा अफ्रीकी मूल का रेडर

Pro Kabaddi League: 8वें सीजन से पहले UP Yoddha का बड़ा फैसला, पहली बार टीम में होगा अफ्रीकी मूल का रेडर

Pro Kabaddi League: 8वें सीजन से पहले UP Yoddha का बड़ा फैसला, पहली बार टीम में होगा अफ्रीकी मूल का रेडर
Pro Kabaddi League, PKL, UP Yoddha, PKL 8, James Namaba Kamweti: प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा ने 22 दिसंबर से शुरू हो रहे 8वें सीजन से पहले पहली बार एक अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है। यूपी योद्धा ने केन्या के रेडर (Kenyan raider ) जेम्स नामाबा कामवेती (James […]

Pro Kabaddi League, PKL, UP Yoddha, PKL 8, James Namaba Kamweti: प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी यूपी योद्धा ने 22 दिसंबर से शुरू हो रहे 8वें सीजन से पहले पहली बार एक अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है। यूपी योद्धा ने केन्या के रेडर (Kenyan raider ) जेम्स नामाबा कामवेती (James Namaba Kamweti) को आगामी सीजन के लिए साइन किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Pro Kabaddi League, PKL, UP Yoddha, PKL 8, Kenyan raider: यूपी योद्धा के फैंस के लिए खुशी की खबर ये हैं कि ये खिलाड़ी काफी शानदार रेडर रहा है। कामवेती को मार्च में बंगबंधु कप 2021 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रेडर चुना गया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यूपी योद्धा ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा। रेडर जेम्स नामाबा कामवेती (James Namaba Kamweti) के जुड़ने से इस बार सीजन में यूपी की टीम और मजबूत नजर आने वाली है।

ये भी पढ़ें- Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से बेंगलुरु में, बिना दर्शकों के खेले जाएंगे मुकाबले; 4 दिन तीन-तीन मैच

कीनिया का यह खिलाड़ी भारतीय लीग में खेलने को लेकर उत्सुक है और उन्होंने इसे अपने करियर के लिये महत्वपूर्ण करार दिया।

कामवेती ने कहा, ‘‘ पीकेएल में यूपी योद्धा टीम का हिस्सा बनना मेरे लिये बेहद महत्वपूर्ण है। कबड्डी में इस तरह की इस तरह की शीर्ष लीग की कमी है और पीकेएल का हिस्सा बनने से निश्चित रूप से मुझे अपने खेल में अधिक सुधार करने में सहायता मिलेगी और साथ ही नए दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा। मैं यूपी योद्धा के साथ एक रोमांचक और मनोरंजक पीकेएल सत्र को लेकर उत्सुक हूं। ’’

Editors pick