Kabaddi
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से बेंगलुरु में, बिना दर्शकों के खेले जाएंगे मुकाबले; 4 दिन तीन-तीन मैच

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से बेंगलुरु में, बिना दर्शकों के खेले जाएंगे मुकाबले; 4 दिन तीन-तीन मैच

Pro Kabaddi League: Pro Kabaddi League eighth season 22 दिसंबर से बेंगलुरु में, PKL, PKL season 8, Bangalore Bulls
Pro Kabaddi League-PKL season 8-Bangalore Bulls: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का आठवां सत्र (Pro Kabaddi League eighth season) 22 दिसंबर से शुरू होगा। कोरोना महामारी के चलते यह सत्र दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा। आयोजक मशाल स्पो‌र्ट्स ने पहले चार दिन तीन-तीन मैचों को कराने का निर्णय लिया है। PKL का आठवां सत्र यू […]

Pro Kabaddi League-PKL season 8-Bangalore Bulls: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का आठवां सत्र (Pro Kabaddi League eighth season) 22 दिसंबर से शुरू होगा। कोरोना महामारी के चलते यह सत्र दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा। आयोजक मशाल स्पो‌र्ट्स ने पहले चार दिन तीन-तीन मैचों को कराने का निर्णय लिया है। PKL का आठवां सत्र यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के मैच से शुरू होगा। इसके बाद तेलुगू टाइटंस का मुकाबला तमिल थलाइवा से होगा। यूपी योद्धा की टक्कर पिछले साल के विजेता बंगाल वारियर्स से होगी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

बायो बबल में रहेंगी टीमें
Pro Kabaddi League-PKL season 8-Bangalore Bulls: कोरोना संक्रमण के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। आयोजको द्वारा बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कंवेंशन सेंटर को बायो-बबल में बदल दिया गया है। सभी 12 टीमें यहीं रहेंगी और अपने-अपने मुकाबले खेलेंगी। पहली बार इस कबड्डी लीग के एक ही दिन में 3 मैच खेले जाएंगे। लीग शुरू होने के पहले 4 दिन ट्रिपल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। प्रो कबड्डी लीग का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे, दूसरा 8:30 बजे और तीसरा मुकाबला 9:30 बजे से खेला जाएगा।

फैंस का मनोरंजन होगा

Pro Kabaddi League eighth season-PKL: प्रो कबड्डी लीग के कार्यक्रम जारी होने के बाद वीवी प्रो कबड्डी लीग के कमिश्नर व मशाल स्पोर्ट्स के CEO अनुपम गोस्वामी ने कहा कि वीवी प्रो कबड्डी लीग भारत के अपने खेल कबड्डी को फिर से लोकप्रिय और जीवंत बनाने के लिए नए प्रारूप के साथ जानी जाती है। हमारा लक्ष्य इस खेल को फिर से एक नई ऊंचाई देने का है साथ ही कबड्डी प्रेमियों के लिए ये एक बड़ी सौगात है जिससे उनका खूब मनोरंजन भी होता है।

ट्रिपल हेडर फैंस को अधिक पसंद

Pro Kabaddi League-PKL season 8-Bangalore Bulls: उन्होंने कहा इस बार दो हिस्सों में शेड्यूल जारी करने से टीमों को बेहतर रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही साथ इससे हम इस खेल के फैंस के साथ भी ज्यादा वक्त तक जुड़े रहेंगे। ट्रिपल हेडर और ट्रिपल पंगा अधिक फैंस को अपने मनपंसद खिलाड़ियों और टीमों को देखने से ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करेंगे क्योंकि ये सभी टीमें खिताब जीतने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट में Virat Kohli के लिए जगह खाली कौन करेगा? पारस म्हाम्ब्रे ने Shreyas Iyer के बाहर होने के दिए संकेत

पहले 6 मैचों का शेड्यूल

  • Bengaluru Bulls vs U Mumba: 22 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: 22 दिसंबर, शाम 8:30 बजे
  • Bengal Warriors vs UP Yodha: 22 दिसंबर, शाम 9:30 बजे
  • Gujarat Giants vs Pink Panthers: 23 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
  • Dabang Delhi vs Puneri Paltan: 23 दिसंबर, शाम 8:30 बजे
  • Haryana Steelers vs Patna Pirates: 23 दिसंबर, शाम 9:30 बजे

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick