Football
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में मचा हड़कंप, 48 घंटे के अंदर हुई दूसरे पत्रकार की मौत, जानें वजह- Check OUT

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में मचा हड़कंप, 48 घंटे के अंदर हुई दूसरे पत्रकार की मौत, जानें वजह- Check OUT

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में मचा हड़कंप, 48 घंटे के अंदर हुई दूसरे पत्रकार की मौत, जानें वजह- Check OUT
FIFA World Cup 2022: महज अभी 48 घंटे ही बीते थे लेकिन फिर से फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में हड़कंप मच गया है। दरअसल गल्फ टाइम्स ने रविवार को बताया कि कतर के फोटो पत्रकार खालिद अल-मिस्लाम (Khalid al-Misslam) की अचानक मौतहो गई थी। इस टूर्नामेंट में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब […]

FIFA World Cup 2022: महज अभी 48 घंटे ही बीते थे लेकिन फिर से फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में हड़कंप मच गया है। दरअसल गल्फ टाइम्स ने रविवार को बताया कि कतर के फोटो पत्रकार खालिद अल-मिस्लाम (Khalid al-Misslam) की अचानक मौतहो गई थी। इस टूर्नामेंट में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी पत्रकार की मौत (Khalid al-Misslam Died) हुई है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए। 

कतरी आउटलेट ने बताया, “अल-मिस्लाम, एक कतरी, फीफा विश्व कप कतर 2022 को कवर करते समय अचानक मृत्यु हो गई। हम अल्लाह की दया और उसके लिए क्षमा में विश्वास करते हैं, और उसके परिवार के लिए हमारी गहरी संवेदनाएं भेजते हैं।” बता दें कि, अल-मिस्लाम की मृत्यु के आसपास की परिस्थितियाँ अभी स्पष्ट नहीं हैं। वह कतरी समाचार चैनल अल कास टीवी के लिए काम कर रहे थे और विश्व कप को कवर कर रहे थे उस दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ।

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में मचा हड़कंप, 48 घंटे के अंदर हुई दूसरे पत्रकार की मौत, जानें वजह- Check OUT

बता दें कि, अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल के कतर में विश्व कप में मरने के ठीक 48 घंटे बाद यह खबर सामने आई है। वहीं क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के साथ अर्जेंटीना के संघर्ष के दौरान लुसेल आइकोनिक स्टेडियम में 48 वर्षीय गिर गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में मचा हड़कंप, 48 घंटे के अंदर हुई दूसरे पत्रकार की मौत, जानें वजह- Check OUT

FIFA World Cup 2022: वाहल के भाई एरिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,”मेरा नाम एरिक वाहल है। मैं सिएटल, वाशिंगटन में रहता हूँ। मैं ग्रांट वाहल का भाई हूं। मैं समलैंगिक हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं ही कारण हूं कि उन्होंने विश्व कप में रेनबो शर्ट पहनी थी। मेरा भाई स्वस्थ था। उसने मुझे बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा भाई अभी मरा है। मुझे विश्वास है कि वह मारा गया था। और मैं बस किसी भी मदद की भीख मांगता हूं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick