Cricket
T20I World Cup: वर्ल्डकप ट्रॉफी को समुंद्र में लेकर उतरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा, टूर्नामेंट का ऑस्ट्रेलिया में आयोजन

T20I World Cup: वर्ल्डकप ट्रॉफी को समुंद्र में लेकर उतरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा, टूर्नामेंट का ऑस्ट्रेलिया में आयोजन

T20I World Cup: वर्ल्डकप ट्रॉफी को समुंद्र में लेकर उतरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा, टूर्नामेंट का ऑस्ट्रेलिया में आयोजन
T20I World Cup: टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट शुरु होने में महज कुछ ही महीने बचे हैं। लेकिन उससे पहले सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। इस बार वर्ल्डकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हो रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, इस साल होने वाले टूर्नामेंट का अगला पड़ाव वेस्टइंडीज (West […]

T20I World Cup: टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट शुरु होने में महज कुछ ही महीने बचे हैं। लेकिन उससे पहले सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। इस बार वर्ल्डकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हो रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, इस साल होने वाले टूर्नामेंट का अगला पड़ाव वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका (America) में आयोजित होगा जो कि साल 2024 में खेला जाएगा। खेल से जुड़ी सभी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा और स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों ने टी20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ में पहुंचाई गई। बता दें कि, ये प्रक्रिया एक तरह से आईसीसी टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी टूर का हिस्सा है जो 12 अन्य देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सभी आठ स्टेट्स के साथ 21 अगल जगह पर पहुंचेगा। 16 अंतर्राष्ट्रीय टीमें जो वैश्विक शोपीस इवेंट के लिए दुनियाभर के फैंस को एक साथ लाने का काम करेंगी और उन्हें क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने का मौका देगी।

यह भी पढ़ें: IND vs WI LIVE: वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India के ये तीन खिलाड़ी करेंगे कमाल! पहले वनडे में रहेंगी सबकी नजर: Follow IND vs WI Live Updates

साथ ही इस कार्यक्रम में 1,00,000 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के भाग लेने का अनुमान लगाया जा रहा है, जो 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक सात मेजबान शहरों में खेला जाएगा। वहीं रीफ मैजिक पोंटून से बोलते हुए एडम जम्पा ने कहा, “आज जैसे दिन इस बात की याद दिलाते हैं कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हम इतने प्राकृतिक सौंदर्य वाले देश में रहते हैं। विश्व कप ट्रॉफी को इस कीमती जगह पर लाने और दुनिया भर के प्रशंसकों को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया आने के लिए प्रोत्साहित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick