Cricket
SL vs BAN: मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के जले पर छिड़का नमक, ऐसे उड़ाया मजाक- Watch

SL vs BAN: मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के जले पर छिड़का नमक, ऐसे उड़ाया मजाक- Watch

SL vs BAN
SL vs BAN: बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सीरीज जीत के बाद टीम के जश्न का वीडियो वायरल है।

सीरीज जीतने के बाद जश्न मनाते हुए मुशफिकुर रहीम ने एंजेलो मैथ्यूज को चिढ़ाने के लिए हेलमेट लेकर आए। आपको बता दें कि भारत में पिछले साल हुए ओडीआई वर्ल्ड कप के दौरान जब श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच हुआ था तब बांग्लादेश की अपील पर एंजेलो मैथ्यूज को इसलिए आउट दे दिया गया था क्योंकि वह समय पर बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं हुए थे। टाइम आउट के चलते आउट होने वाले मैथ्यूज दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उसके बाद एंजेलो मैथ्यूज और श्रीलंका के प्लेयर्स भी घड़ी दिखाकर कई बार बांग्लादेश का चिढ़ा चुके हैं।

सोमवार को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे मैच खेला गया, जिसे जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से जीत ली। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ट्रॉफी मिलने के बाद जब सभी प्लेयर्स जश्न मनाने के लिए आए तो सीनियर प्लेयर मुश्फिकुर रहीम हेलमेट लेकर आए। उन्होंने स्ट्रिप दिखाते हुए उसी दृश्य को दोहराने का नाटक किया, सभी प्लेयर्स हंसते हुए मजाक उड़ा रहे थे। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

यह भी देखेंShreyas Iyer Captain IPL 2024: कप्तान श्रेयस अय्यर के आंकड़े, रिकार्ड्स और जानें अन्य डिटेल

वर्ल्ड कप के दौरान एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए आ गए थे लेकिन तब उन्होंने देखा कि उनके हेलमेट का स्ट्रिप टूटा है। इसके बाद उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया लेकिन इस बीच उन्हें तय समय से अधिक लग गया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस पर अपील की और अंपायर को आउट देना पड़ा। इसके बाद दो पक्ष था, एक जो शाकिब की इस अपील की कड़ी आलोचना कर रहा था जबकि दूसरा पक्ष उनका बचाव करते हुए कह रहा था कि उन्होंने नियम का फायदा ही उठाया है।

Editors pick