Cricket
RCB vs KKR Highlights: आरसीबी के खिलाफ केकेआर ने 21 रनों से जीता मुकाबला, टूर्नामेंट में नसीब हुई तीसरी जीत

RCB vs KKR Highlights: आरसीबी के खिलाफ केकेआर ने 21 रनों से जीता मुकाबला, टूर्नामेंट में नसीब हुई तीसरी जीत

RCB vs KKR Highlights: आरसीबी के खिलाफ केकेआर ने 21 रनों से जीता मुकाबला, टूर्नामेंट में नसीब हुई तीसरी जीत
आईपीएले 2023 का 36वां मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टॉस गंवा कर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी आरसीबी 20 ओवर में 8 […]

आईपीएले 2023 का 36वां मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टॉस गंवा कर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 179 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।

इस दौरान केकेआर के लिए पहले जेसन रॉय और नारायण जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 83 रन की पार्टनरशिप निभाई। वहीं जेसन रॉय ने इस सीजन का अपना लगातार दूसरा अर्धशतक 22 गेंदों में पूरा किया। जबकि उनका ये उनका चौथा आईपीएल अर्धशतक रहा। 10वें ओवर में विजयकुमार विषक ने जगदीशन को आउट किया फिर विषक ने इसी ओवर में जेसन रॉय को भी पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इस बार भी आंद्रे रसेल फेल हुए और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।

जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 56 रनों की सबसे अहम पारी खेली। साथ ही इस बार टीम का कोई भी और बल्लेबाज ज्यादा नहीं चल पाया। हालांकि, महिपाल लोमरोर ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए। लेकिन आरसीबी आखिरी तक मुकाबले को नहीं पहुंचा पाई और 21 रनों से हार झेलनी पड़ी।

इसके साथ ही इस जीत के बाद केकेआर अंक तालिका में 7वें नंबर पर पहुंच गई है। जबकि आरसीबी 4 नंबर पर ही।

क्रिकेट समाचार और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick