Cricket
PSL Final में स्मोकिंग करते दिखे इमाद वसीम, ड्रेसिंग रूम की हरकत कैमरे में हुई कैद

PSL Final में स्मोकिंग करते दिखे इमाद वसीम, ड्रेसिंग रूम की हरकत कैमरे में हुई कैद

PSL 2024 फाइनल मैच इमाद वसीम की हरकत के चलते चर्चाओं में आ गया है। वसीम ड्रेसिंग रूम में सिगरेट फूंकते दिखे, जो लाइव टीवी पर देखा गया।

पीएसएल फाइनल में इस्मालाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान के बीच हुए मैच में इमाद वसीम जोरदार प्रदर्शन करते नजर आए। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पूरे 5 विकेट चटकाए। तमाम तारीफें बटोरने के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी ने एक हरकत ऐसी कर दी जो लाइव कैमरे में कैद हो गई और अब इस कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

पीएसएल 2024 के फाइनल में इस्मामाबाद यूनाइटेड की गेंदबाजी के दौरान इमाद वसीम ने 17वें ओवर में ही मैदान छोड़ दिया। इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए और वहां सिगरेट फूंकते नजर आए। इमाद की यह हरकत लाइव टीवी पर कैमरे में कैद हो गई और वह सभी की नजरों में आ गए।

यासिर खान, जॉनसन चार्ल्स, डेविड विली, खुशदिल शाह और क्रिस जॉर्डन के प्रदर्शन के चलते मुकाबला यूनाइटेड की ओर रुख कर रहा था। लेकिन स्पिन ऑलराउंडर ने मुकाबले को विवादों के बीच पहुंचा दिया और रमजान के पवित्र महीने के दौरान ड्रेसिंग रूम में उन्हें धूम्रपान करते पकड़ा गया।

यह भी देखेंः Wanindu Hasaranga ने लिया यू-टर्न, नहीं खेलेंगे IPL 2024 के शुरूआती मैच

यह भी देखें– KKR Jersey 2024: केकेआर ने लांच की नई जर्सी, यहां देखें

इमाद वसीम के खिलाफ सकता है एक्शन?

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अपनी इस करतूत के चलते मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी धूम्रपान या शराब नहीं पी सकते हैं। ऐसे में इमाद को फाइनल मैच में कमाल के प्रदर्शन के बावजूद पीसीबी की आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि इमाद वसीम पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें खेल से प्रतिबंधित या फंटकार नहीं लगा सकता है। लेकिन नियमों को तोड़ने के चलते उन पर जुर्माना जरूर लगाया जा सकता है।

Editors pick