Cricket
काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे पृथ्वी शॉ, इस टीम के लिए खेलेंगे

काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे पृथ्वी शॉ, इस टीम के लिए खेलेंगे

काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे पृथ्वी शॉ, इस टीम के लिए खेलेंगे
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ दलीप ट्रॉफी 2023 खत्म होने के बाद काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मुकाबले में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था और उसके बाद से ही वो किसी भी प्रारूप में टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। मौजूदा समय में शॉ दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) खेले रहे हैं। जिसके बाद वो काउंटी क्रिकेट (Prithvi Shaw County Cricket) में नॉर्थम्पटनशायर (Northamptonshire) के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

दरअसल, पृथ्वी शॉ के काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा माना ज रहा है कि, जल्द इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान हो सकता है। इससे पहले बिशन सिंह बेदी, सौरव गांगुली और अनिल कुंबल जैसे भारतीय दिग्गज नॉर्थहैम्टनशर के लिए खेल चुके हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉ भी नॉर्थहैम्टनशर के लिए 4 दिवसीय मैचों के अलावा रॉयल लंदन वनडे में खेलेंगे।

वहीं महज 5 टेस्ट मैच खेलने वाले पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। जहां उन्होंने शतक जड़ा था। पृथ्वी शॉ अपने टेस्ट करियर में 42.37 की एवरेज से 339 रन बना चुके हैं। पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिधिनित्व करते हैं। जबकि आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। हालांकि, ये साल आईपीएल में उनका कुछ खास नहीं गया। तो सपना गिल विवाद ने भी उनका काफी पीछा किया।

Editors pick