Cricket
NZ vs AUS Live: चोटिल डेवोन कॉनवे बने मेंटर, टी20 विश्व कप फाइनल से पहले अभ्यास में टिम सीफर्ट की कर रहे हैं मदद- Watch video

NZ vs AUS Live: चोटिल डेवोन कॉनवे बने मेंटर, टी20 विश्व कप फाइनल से पहले अभ्यास में टिम सीफर्ट की कर रहे हैं मदद- Watch video

NZ vs AUS Live: चोटिल डेवोन कॉनवे बने मेंटर, टी20 विश्व कप फाइनल से पहले अभ्यास में टिम सीफर्ट की कर रहे हैं मदद- Watch video
NZ vs AUS Live, Devon Conway, Tim Seifert: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार ( 14 नवंबर) को टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाना है। फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के दाहिने हाथ में चोट लग गई है और वह विश्व कप से […]

NZ vs AUS Live, Devon Conway, Tim Seifert: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार ( 14 नवंबर) को टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाना है। फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के दाहिने हाथ में चोट लग गई है और वह विश्व कप से बाहर हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने अभी भी टीम का साथ नहीं छोड़ा और अब बतौर मेंटर टीम के खिलाड़ियों को फाइनल की तैयारी के लिए मदद करते हुए नजर आ रहे हैं।

डेवोन कॉनवे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में खेल रहे थे। उनके फाइनल से पहले चोटिल होने से टीम मुश्किल में पड़ गई है। हालांकि, वह अपने टीम के साथी टिम सीफर्ट (Tim Seifert) को विकेटकीपिंग की तैयारी करवा रहे हैं।

T20 World Cup Final, New Zealand vs Australia: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”विकेटकीपर्स दुबई में शुक्रवार को रात में साथ में ट्रेनिंग कर रहे”

 

ये भी पढ़ें- NZ vs AUS Final: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, Devon Conway टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के साथ भारत दौरे से भी बाहर

New Zealand vs Australia, NZ vs AUS Live, T20 World Cup Final: डेवोन कॉनवे (Devon Conway) इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में आउट होने के बाद अपने ही बल्ले से हाथ को चोटिल कर बैठे थे। न्यूजीलैंड ने बुधवार (10 नवंबर) की अबू धाबी में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैच में कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 38 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। उन्हें लियम लिविंगस्टोन ने आउट किया। आउट होने के तुरंत बाद अपने बल्ले से टकराने के कारण कॉनवे चोटिल हो गए। गुरुवार (11 नवंबर) को एक एक्स-रे में उनके दाहिने हाथ की एक उंगली के टूटने की पुष्टि हुई।

 

NZ vs AUS Final (New Zealand tour of India): कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कॉनवे (Devon Conway) इस खबर को सुनने के बाद टूट गए। स्टीड ने कहा, “वह इस समय इस तरह से बाहर होने पर पूरी तरह से निराश है। डेवोन न्यूजीलैंड के लिए खेलने के लिए बेहद जुनूनी है और इस समय उससे ज्यादा निराश कोई नहीं है। इसलिए हम वास्तव में उनके आसपास रहने की कोशिश कर रहे हैं।”

Editors pick