Cricket
Shikhar Dhawan IPL 2024: PBKS के कप्तान शिखर धवन के रिकार्ड्स, आंकड़े और उनके बारे में जानिए सबकुछ

Shikhar Dhawan IPL 2024: PBKS के कप्तान शिखर धवन के रिकार्ड्स, आंकड़े और उनके बारे में जानिए सबकुछ

शिखर धवन ने युवा मयंक यादव की स्पीड को लेकर दिया बड़ा बयान
Shikhar Dhawan Captaincy Record, Bio, IPL Stats: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के आंकड़े, कप्तानी रिकॉर्ड और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

Shikhar Dhawan Captaincy Record, Bio, IPL Stats: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 का आयोजन 22 मार्च से शुरू होगा। 2 महीनों तक चलने वाले इस क्रिकेट महा-कुंभ में 10 टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। टूर्नामेंट में करोड़ों भारतीय फैंस अपनी अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए बंटे हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हम हम Know Your Captain सीरीज लाएं हैं, जिसमें आपको आपकी फेवरेट टीम के कप्तान के बारे में डिटेल में जानकारी दी जा रही है। यहां हम Punjab Kings (PBKS) के कप्तान Shikhar Dhawan के बारे में आपको बता रहे हैं।

यहां शिखर धवन के IPL रिकार्ड्स, आंकड़े, उनके आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय कप्तानी के रिकार्ड्स आदि की पूरी जानकारी दी गई है। उनसे जुड़ी कुछ कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी बताया गया है।

Shikhar Dhawan के शुरूआती दिन

शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के मीरा बाग़ के स्कूल से पढ़ाई की। 12 साल की उम्र से उन्होंने Sonnet Cricket क्लब में कोच तारक सिन्हा के अंडर क्रिकेट खेला, उनके अंडर क्रिकेट सीखने वाले 12 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला।

Shikhar Dhawan Interesting Fact: शिखर धवन ने जब क्रिकेट क्लब ज्वाइन किया था तब वह विकेट कीपर थे।

शिखर धवन के बारे में डिटेल्स

  • Shikhar Dhawan Birth Date: 5 December 1985
  • Shikhar Dhawan Age: 32
  • Shikhar Dhawan Birth Place: New Delhi
  • Shikhar Dhawan Nick Name: Mr. ICC, Shiki boy, Jattji, Gabbar, Motta-Maams

Shikhar Dhawan IPL Captaincy Records

शिखर धवन वर्तमान में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में PBKS ने 12 मैच खेलें हैं, जिसमें से सिर्फ 4 में टीम जीती जबकि 8 में उसे हार झेलनी पड़ी है।

धवन ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैचों में कप्तानी की, इसमें से 7 मैच टीम जीती जबकि 9 में हारी।

Shikhar Dhawan Total IPL Matches As Captain: 28

  • Win: 11
  • Lost: 17

Shikhar Dhawan Captaincy Records (International)

शिखर धवन ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 3 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली, इसमें से भारत 1 में जीता जबकि 2 में हारा।

धवन ने 12 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी कप्तानी की है, इसमें 7 मैच भारतीय टीम जीती जबकि 3 में हारी।

Shikhar Dhwan IPL Career & Stats

YEARMATNORUNSHSAVGBFSR100504S6SCTST
Career217296617106*35.395203127.18250750148990
202311237399*41.44261142.9103491240
202214246088*38.33375122.67034712100
20211615879239.13471124.6203631690
2020173618106*44.14427144.7324671250
201916152197*34.73384135.6705641150
201816349792*38.23363136.91045914120
20171414797736.84376127.390353970
201617450182*38.53429116.780451850
20151413535427.15286123.420345660
201414137764*29319118.180249750
201310231173*38.87253122.920337560
20121515698440.64439129.6105581850
201114240095*33.33310129.030247760
20101001915619.1170112.350223340
2009504022104588.88003020
200814534068*37.77295115.250435880

Shikhar Dhawan Teams: किन टीमों से खेल चुके हैं शिखर धवन

India, Delhi Capitals, Mumbai A, Deccan Chargers, Delhi, India A, North Zone, Mumbai Indians, Sunrisers Hyderabad

Shikhar Dhawan International Stats

शिखर धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें क्रमश 2315, 6793 और 1759 रन बनाए हैं।

Editors pick