Cricket
सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को दिया प्लेयर ऑफ द मैच और प्राइज मनी, ACC ने भी भेंट की इतनी राशि

सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को दिया प्लेयर ऑफ द मैच और प्राइज मनी, ACC ने भी भेंट की इतनी राशि

मोहम्मद सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को दिया प्लेयर ऑफ द मैच और प्राइज मनी
एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद मोहम्मद सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को अपना प्लेयर ऑफ द मैच और प्राइज मनी दी है।

टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL Final) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) फाइनल में अपनी घातक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है। उसके बाद सिराज ने अपनी हरकत से सभी का दिल भी जीत लिया है। दरअसल, सिराज को 6 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया था और उन्होंने अपनी प्राइज मनी और प्लेयर ऑफ द मैच का आवार्ड भी श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ को दे दिया है। हालांकि सिराज के अलावा एसीसी ने भी स्टाफ को राशि भेंट की है।

एशिया कप 2023 फाइनल में 6 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच तौर पर 5,000 यूएस डॉलर मिले थे। सिराज ने इस आवार्ड को लेने के बाद कहा कि मैं काफी लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। हालांकि मुझे विकेट नहीं मिल पा रहे थे। लेकिन इस मैच में मुझे यह कामयाबी मिल गई। इस विकेट पर गेंद काफी स्विंग हो रही थी, जिसका लाभ मैंने उठाया है। मैं यह प्राइज मनी श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को देना चाहता हूं। यह टूर्नामेंट उनके बिना होना असंभव था।

एसीसी ने भी श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ को राशि देने का किया ऐलान

एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में खेला गया था, जहां बारिश लगातार खलल डाल रही थी। लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने लगातार कड़ी मेहनत की है। हालांकि फाइनल होने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने स्टाफ की जमकर तारीफ की और उन्हें 50,000 यूएस डॉलर की राशि दी है। टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप खिताब को अपने नाम किया है, जिसमें से 7 बार वनडे फॉर्मेट और 1 बार टी20 फॉर्मेट में जीता है।

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

श्रीलंका ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन टीम सिर्फ 15.2 ओवर ही खेल सकी और 50 रनों पर सिमट गई थी। टीम इंडिया के लिए मोहम्मज सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट दर्ज किए हैं। टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 10 विकेट से ही 51 रनों का लक्ष्य को हासिल कर लिया है। ईशान किशन 23 और गिल 27 रना बनाकर नाबाद रहे।

Editors pick