Cricket
‘सॉरी, सिराज को नहीं खेला जा सकता’, 16 गेंदों में 5 श्रीलंकाई विकेट लेकर सोशल मीडिया में छाए मोहम्मद सिराज

‘सॉरी, सिराज को नहीं खेला जा सकता’, 16 गेंदों में 5 श्रीलंकाई विकेट लेकर सोशल मीडिया में छाए मोहम्मद सिराज

श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने 16 गेंदों में खोला पंजा, देखें फैंस रिएक्शन
एशिया कप 2023 फाइनल में सिराज ने मेहज 16 गेंदों में 5 विकेट लिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूरे क्रिकेटर और फैंस रिएक्शन दे रहे हैं।

टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) मेहज 16 गेंदों में 5 विकेट लिए हैं, जिसके बाद सिराज पूरी तरह सोशल मीडिया पर छा गए हैं। पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक सभी उनकी इस घातक गेंदबाजी से काइल हो गए है और लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन टीम ने शुरुआती 10 ओवरों तक 31 रनों पर 6 विकेट गवा दिए हैं।

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में अपनी घातक गेंदबाजी की है। उन्होंने मेहज 16 गेंदों में अपने 5 विकेट पूरे कर लिए। हालांकि यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी हो गया है। इसके अलावा सिराज सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। सिराज के इस प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर से लेकर कई दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे है। इसके अलावा फैंस भी लगातार उनकी तारीफ कर रहे है।

एक ओवर में लिए 4 विकेट

मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में ही 4 विकेट ले लिए थे। उन्होंने पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असालंका और धनंजय डी सिल्वा को अपना शिकार बनाया है। हालांकि लसिथ मलिंगा के बाद एक ओवर में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। जबकि भारत के लिए एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए है। हालांकि सिराज ने अपने 6 ओवरों तक 13 रन देकर 6 विकेट ले लिया है।

देखें रिएक्शन

https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/1703362607607161003
https://twitter.com/iamhsnrz/status/1703365341248946444

Editors pick