Cricket
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को झटका! मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल पहले वनडे से बाहर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को झटका! मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल पहले वनडे से बाहर

IND vs AUS 1st ODI: पहले वनडे से चोट के कारण बाहर हुए मिशेल स्टार्क
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच (IND vs AUS 1st ODI) से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार पेसर मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भारत के खिलाफ पहले वनडे (IND vs AUS 1st ODI)) से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ी सीरीज के बाकी मैचोंं के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा।

पैट कमिंस ने पहले वनडे से पहले प्रेस-कॉन्फ्रेंस में कहा कि “स्टार्क यहां है लेकिन वह कल पहले वनडे मैच में नहीं खेलेगा। ग्लेन मैक्सवेल के साथ भी ऐसा ही है और वो भी भारत के खिलाफ पहले मैच को मिस करेंगे। हालांकि उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी बाकी के बचे हुए मैचों में उपलब्ध रहेंगे। मैं अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरी कलाई ठीक हो गई है और मैं लगभग 100% स्वस्थ हूँ। उम्मीद है कि मैं तीनों मैच खेलूंगा।”

मैक्सवेल- स्टार्क पहले वनडे से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल औऱ स्टार पेसर मिशेल स्टार्क चोट के चलते भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच को मिस करने वाले है। दरअसल, कमिंस ने जानकारी दी है कि मैक्सवन और स्टार दोनों खिलाड़ी भारत में ही हैं। लेकिन चोट के कारण वो पहला वनडे नहीं खेल सकेंगे। लेकिन सीरीज के बाकी के मैचों में दोनों उपलब्ध रहेंगे।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

भारत की पहले दो वनडे की टीम- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

Editors pick