Cricket
ICC ODI Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मिस करना बुमराह को पड़ा महंगा, ट्रेंट बोल्ट के नाम हुई नंबर 1 की बादशाहत, देखें पूरी रैंकिंग

ICC ODI Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मिस करना बुमराह को पड़ा महंगा, ट्रेंट बोल्ट के नाम हुई नंबर 1 की बादशाहत, देखें पूरी रैंकिंग

ICC ODI Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मिस करना बुमराह को पड़ा महंगा, ट्रेंट बोल्ट के नाम हुई नंबर 1 की बादशाहत, देखें पूरी रैंकिंग
ICC ODI Ranking: इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच हाल ही में वनडे सीरीड खत्म हुई, जिसका नतीजा भारत के हक में रहा। दरअसल उन्हें आईसीसी ने वनडे रैंकिंग (ICC ODI Bowling Ranking) जारी की है। इस रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे ना खेलने का खामियाजा […]

ICC ODI Ranking: इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच हाल ही में वनडे सीरीड खत्म हुई, जिसका नतीजा भारत के हक में रहा। दरअसल उन्हें आईसीसी ने वनडे रैंकिंग (ICC ODI Bowling Ranking) जारी की है। इस रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे ना खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन्हें आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है। जहां वो पहले नंबर पर थे अब उनकी जगह न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को फायदा हुआ है और इसी के साथ वो दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। जबकि बुमराह एक स्थान खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। IND vs WI की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में बेहद ही रोमांचक जीत हासिल की। तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीतकर सीरीज अपने नाम की है। लेकिन वहीं आखिरी मुकाबले में बुमराह अपनी चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, जिस कारण वो गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान फिसल गए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज पहुंचते ही अपने IPL साथी शिमरोन हेटमेयर से मिले युजवेंद्र चहल, देखें फोटो

बुमराह के अलावा इस रैंकिंग में युजवेंद्र चहल को भी फायदा हुआ है। चहल ने चार पायदान की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पांड्या 13 स्थान की बढ़त के साथ आठवें नंबर पर हैं।
बता दें कि, चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सात विकेट अपने नाम किए जबकि पांड्या ने बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए 6 विकेट झटके और कुल 100 रन बनाए।

जबकि प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजों की सूची में 25 स्थान के फायदे के साथ 52वें नंबर पर पहुंचे हैं। जबकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजों की सूची में सबसे आगे हैं, जिसमें भारत की जोड़ी विराट कोहली (चौथे) और रोहित शर्मा (पांचवें) और दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (छठे) वैन डेर डूसन के उदय के कारण एक स्थान से नीचे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick