Cricket
BCCI ने लिया एक्शन, IPL 2024 में आक्रामक जश्न मनाने पर KKR के हर्षित राणा पर ठोका जुर्माना

BCCI ने लिया एक्शन, IPL 2024 में आक्रामक जश्न मनाने पर KKR के हर्षित राणा पर ठोका जुर्माना

BCCI ने लिया एक्शन, IPL 2024 में आक्रामक जश्न मनाने पर KKR के हर्षित राणा पर ठोका जुर्माना
KKR और SRH के बीच आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में एक हैरान कर देने वाला क्षण देखा गया जिसने खेल भावना के बारे में चर्चा शुरू कर दी है।

IPL 2024: KKR और SRH के बीच आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में एक हैरान कर देने वाला क्षण देखा गया जिसने खेल भावना के बारे में चर्चा शुरू कर दी है। केकेआर के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट किया और इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। जिसके बाद BCCI ने उनके ऊपर बड़ा एक्शन लिया है और जुर्माना ठोका है।

हर्षित पर लगा मैच फीस के 60 प्रतिशत का जुर्माना

हर्षित पर गलत आचरण के चलते आईपीएल ने मैच फीस का 60 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। आईपीएल के मुताबिक हर्षित ने मैच के दौरान आईपीएल के आचार संहिता के लेवल-1 का दो बार उल्लंघन किया है। इस कारण केकेआर के इस गेंदबाज पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। बयान के अनुसार, हर्षित ने अपने ऊपर लगे जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।

हैदराबाद को मिली पहले मैच में हार

केकेआर के बड़े लक्ष्य को पाने में हैदराबाद काफी हद तक सफल हो गया था। केकेआर ने आंद्रे रसेल की 25 गेंदों पर तूफानी नाबाद 64 रनों की पारी के दम पर सात विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। हैदराबाद के लिए क्लासेन ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन वह 20 ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे और हैदराबाद लक्ष्य हासिल नहीं कर सका।

Editors pick