Cricket
Virat Kohli Resign: MS Dhoni के बाद टी-20 में दूसरे सफल भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानिए वर्ल्ड में किस नंबर पर काबिज

Virat Kohli Resign: MS Dhoni के बाद टी-20 में दूसरे सफल भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानिए वर्ल्ड में किस नंबर पर काबिज

Virat Kohli Resign from t20 Captaincy after T20 World Cup 2021 Indias Best T20 Captain MS Dhoni and Virat Kohli
Virat Kohli Resign: MS Dhoni के बाद टी-20 में दूसरे सफल भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानिए वर्ल्ड में किस नंबर पर काबिज- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। विराट ने गुरुवार (16 सितंबर) को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर […]

Virat Kohli Resign: MS Dhoni के बाद टी-20 में दूसरे सफल भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानिए वर्ल्ड में किस नंबर पर काबिज- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। विराट ने गुरुवार (16 सितंबर) को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। कोहली ने इस बारे में मुख्य कोच रवि शास्त्री और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा से बात की है। Virat Kohli Resign, t20 Captaincy of Team India, T20 World Cup 2021, Indias Best T20 Captain, MS Dhoni, Virat Kohli Captain

टी-20 फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के दूसरे सफल कप्तान हैं। यह हम नहीं, बल्कि रिकॉर्ड कहते हैं। विराट कोहली ने अब तक 45 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें 27 बार टीम को जीत मिली। इस दौरान टीम इंडिया ने 14 मैच हारे, जबकि 2-2 मुकाबले बेनतीजा और ड्रॉ खेले गए।

कोहली वर्ल्ड के 5वें सबसे सफल कप्तान
जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 72 टी-20 में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें से 41 मैच जीते और 28 हारे थे। सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, जबकि वर्ल्ड में उनका दूसरा नंबर है। सिर्फ अफगानिस्तान के असगर अफगान ने धोनी से ज्यादा 42 मैच जीते हैं। वहीं, विराट कोहली भारत के दूसरे और वर्ल्ड के 5वें सबसे सफल कप्तान हैं। उनसे पहले धोनी और असगर के अलावा इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन ने 64 में से 37 और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने 37 में से 29 मुकाबले जीते हैं।

कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा
विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ते हुए लिखा, ‘‘मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का बल्कि मेरी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की नेतृत्व करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया है। मैं उनके बिना यह नहीं कर सकता था। साथी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और प्रत्येक भारतीय जिन्होंने हमारे लिए जीत की प्रार्थना की।’’

विराट ने आगे लिखा, ‘‘वर्कलोड को समझना बहुत महत्वपूर्ण बात है और पिछले 8-9 सालों से तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए अत्यधिक वर्कलोड को समझते हुए और 5-6 सालों से लगातार कप्तानी करते हुए मुझे यह लगता है कि टेस्ट और वनडे में कप्तानी करने के लिए खुद को समय देने की जरूरत है। मैंने टी20 कप्तान के रूप में टीम को सब कुछ दिया है और मैं बल्लेबाज के तौर पर आगे बढ़कर टी20 टीम के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा।’’ Virat Kohli Resign, t20 Captaincy of Team India, T20 World Cup 2021, Indias Best T20 Captain, MS Dhoni, Virat Kohli Captain

Editors pick