Cricket
The Hundred Game: हरमनप्रीत की ताबड़तोड़ पारी पर सैम बिलिंग्स ने की तारीफ, यूजर्स बोले- लाइन मत मारो, वो तुमसे शादी नहीं करेगी

The Hundred Game: हरमनप्रीत की ताबड़तोड़ पारी पर सैम बिलिंग्स ने की तारीफ, यूजर्स बोले- लाइन मत मारो, वो तुमसे शादी नहीं करेगी

The Hundred Game: सैम बिलिंग्स ने की हरमनप्रीत की तारीफ, यूजर्स ने ट्रोल किया
The Hundred Game: हरमनप्रीत की ताबड़तोड़ पारी पर सैम बिलिंग्स ने की तारीफ, यूजर्स बोले- लाइन मत मारो, वो तुमसे शादी नहीं करेगी- इंग्लैंड में खेले जा रहे 100 बॉल के टूर्नामेंट द हंड्रेड The Hundred Game में भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं। हरमनप्रीत मैनचेस्टर ऑरिजनल्स (Manchester […]

The Hundred Game: हरमनप्रीत की ताबड़तोड़ पारी पर सैम बिलिंग्स ने की तारीफ, यूजर्स बोले- लाइन मत मारो, वो तुमसे शादी नहीं करेगी- इंग्लैंड में खेले जा रहे 100 बॉल के टूर्नामेंट द हंड्रेड The Hundred Game में भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं। हरमनप्रीत मैनचेस्टर ऑरिजनल्स (Manchester Originals) टीम की तरफ से खेल रही हैं। पहले ही मैच में उन्होंने ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के खिलाफ 16 बॉल पर 29 रन की पारी खेली।

इस पारी के दौरान हरमनप्रीत ने 6 चौके जमाए। हालांकि, मैनचेस्टर ऑरिजनल्स यह मैच हार गई, लेकिन हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) की पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में इंग्लैंड के क्रिकेट सैम बिलिंग्स ने भी उनकी तारीफ की। इस पर भारतीय फैंस ने सैम बिलिंग्स (Sam Billings) की क्लास लगा दी।

हरमनप्रीत गैरभारतीय से शादी नहीं करेंगी

सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हरमनप्रीत कौर एक गन है।’ इसके जवाब में एक यूजर ने हमारी लड़की पर लाइन मारना बंद कर। इसके साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा कि हरमनप्रीत पर ट्राई मत करो। वह किसी गैरभारतीय से शादी नहीं करेंगी।

 

ओवल टीम 5 विकेट से मैच जीती
100-100 बॉल के इस टूर्नामेंट The Hundred Game का पहला मैच मैनचेस्टर ऑरिजनल्स (Manchester Originals) और ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर टीम ने 6 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में ओवल टीम ने 98 बॉल में ही मैच जीत लिया। टीम ने 5 विकेट गंवाकर 139 रन जड़ दिए।

Editors pick