Cricket
T20 World Cup: सिलेक्शन कमेटी के सामने भारतीय टीम चुनना एक बड़ी चुनौती, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या समेत इन 5 बड़े सवालों को हल करना मुश्किल

T20 World Cup: सिलेक्शन कमेटी के सामने भारतीय टीम चुनना एक बड़ी चुनौती, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या समेत इन 5 बड़े सवालों को हल करना मुश्किल

T20 World Cup 2021: bcci Selection committee के सामने Team India for T20 World Cup चुनना चुनौती, Shikhar Dhawan, Hardik Pandya, Suryakumar Yadav
T20 World Cup: सिलेक्शन कमेटी के सामने भारतीय टीम चुनना एक बड़ी चुनौती, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या समेत इन 5 बड़े सवालों को हल करना मुश्किल- इन दिनों टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है। यहां दोनों टीम के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। […]

T20 World Cup: सिलेक्शन कमेटी के सामने भारतीय टीम चुनना एक बड़ी चुनौती, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या समेत इन 5 बड़े सवालों को हल करना मुश्किल- इन दिनों टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है। यहां दोनों टीम के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप पर फोकस करेंगी। यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर में ही ओमान और UAE में खेला जाएगा। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले UAE में ही IPL भी खेला जाएगा। Team India for T20 World Cup, T20 World Cup 2021, bcci Selection committee, Shikhar Dhawan, Hardik Pandya, Suryakumar Yadav

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 10 सितंबर को ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम का सिलेक्शन किया जा सकता है। कोरोना के चलते 3 खिलाड़ी रिजर्व में भी रखे जाएंगे। टीम सिलेक्शन के लिए चेतन शर्मा के नेतृत्व में कमेटी पूरी तरह तैयार है, लेकिन अब भी उनके लिए काफी चुनौती हैं। सिलेक्शन कमेटी के सामने शिखर धवन और हार्दिक पंड्या समेत 5 बड़े सवाल सामने रहेंगे।

शिखर धवन की जगह बनती है या नहीं?
सिलेक्टर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि ओपनर के तौर पर शिखर धवन की जगह बनती है या नहीं। फिलहाल, टीम इंडिया में तस्वीर साफ है कि रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल ही ओपनिंग कर सकते हैं। हालांकि, IPL रिकॉर्ड देखें तो रोहित से ज्यादा रन शिखर धवन के नाम हैं। धवन को UAE में खेलने का भी काफी अनुभव है। ऐसे में तीसरे (बैकअप) ओपनर के तौर पर शिखर धवन या पृथ्वी शॉ में से किसी एक को चुना जाए। पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे, IPL 2020 और फिर श्रीलंका सीरीज में आक्रामक पारियां खेली हैं।

क्या हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट हैं, यदि हां तो उनका रोल क्या रहेगा?
दूसरा बड़ा सवाल हार्दिक पंड्या की फिटनेस और उनकी फॉर्म को लेकर रहेगा। चोट से उभरने के बाद वापसी करते हुए हार्दिक की फॉर्म बैट और बॉलिंग दोनों में ही खराब रही है। इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे में भी उन्होंने सिर्फ 9 ओवर गेंदबाजी ही की थी। IPL 2021 में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर हार्दिक ने गेंदबाजी तो की थी, लेकिन पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। बल्ले से रन बनाने में भी वे पूरी तरह नाकाम रहे। Team India for T20 World Cup, T20 World Cup 2021, bcci Selection committee, Shikhar Dhawan, Hardik Pandya, Suryakumar Yadav

क्या वरुण चक्रवर्ती की जगह बन पाएगी?
रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल की वापसी के बाद क्या बतौर तीसरे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जगह बन पाएगी? इस सवाल का जवाब भी सिलेक्टर्स को तलाशना होगा। IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 से ही डेब्यू किया था। हालांकि, उनका कोई ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन नहीं रहा था। यदि उन्हें सिलेक्ट किया भी जाता है, तो अनुभव के चलते जडेजा और चहल के होते हुए प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल होगा।

क्या वर्ल्ड कप तक वॉशिंगटन सुंदर फिट हो पाएंगे?
स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की फिटनेस को लेकर भी एक बड़ा सवाल है। इंग्लैंड दौरे पर सुंदर को उंगली में चोट लगी थी, इसके चलते वे पहले ही IPL 2021 के दूसरे फेज से बाहर हो गए हैं। सिलेक्टर्स के सामने यह चुनौती होगी कि यदि सुंदर को सिलेक्ट किया जाता है, तो क्या वे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं? वॉशिंगटन सुंदर भारतीय टीम में स्पिनर के अलावा बल्लेबाजी में भी मजबूती देते हैं।

नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए कौन ज्यादा बेहतर होगा श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव?
इस साल IPL से पहले तक टी-20 टीम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर ही पहली पसंद थे, लेकिन IPL 2021 के पहले फेज और श्रीलंका दौरे के बाद सबकुछ चेंज हो गया। इसमें सूर्यकुमार यादव ने अपने बूते मैच जिताकर दावा ठोक दिया है। सूर्यकुमार की खासियत है कि वे नंबर-3, 4, 5 और 6 पर कहीं भी बल्लेबाजी करके टीम को जिता सकते हैं। Team India for T20 World Cup, T20 World Cup 2021, bcci Selection committee, Shikhar Dhawan, Hardik Pandya, Suryakumar Yadav

वर्ल्ड कप के लिए चयनित संभावित 15 सदस्यीय टीम

  1. KL Rahul
  2. Rohit Sharma (VC)
  3. Virat Kohli (capt)
  4. Suryakumar Yadav
  5. Rishabh Pant (WK)
  6. Ravindra Jadeja
  7. Shardul Thakur
  8. Mohammed Shami
  9. Jasprit Bumrah
  10. Deepak Chahar
  11. Yuzvendra Chahal
  12. Shreyas Iyer
  13. Ishan Kishan (WK)
  14. Bhuvneshwar Kumar
  15. Shikhar Dhawan

Editors pick