Cricket
T20 World Cup: Babar Azam से पूछा गया- आप क्रिकेट के किस नियम को हटाना चाहेंगे? पाकिस्तानी कप्तान ने दिया अजीबोगरीब जवाब

T20 World Cup: Babar Azam से पूछा गया- आप क्रिकेट के किस नियम को हटाना चाहेंगे? पाकिस्तानी कप्तान ने दिया अजीबोगरीब जवाब

Babar Azam: इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बाबर आजम की कप्तानी पर की आलोचना, कहा कि… Check Out
T20 World Cup-Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय शानदार फॉर्म में हैं। रविवार को भारत के खिलाफ उन्होंने 52 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। इसी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट […]

T20 World Cup-Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय शानदार फॉर्म में हैं। रविवार को भारत के खिलाफ उन्होंने 52 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। इसी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। बाबर विश्वकप के इतिहास में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले पहले कप्तान (Pakistani captain) बन गए हैं। इससे पहले टी20 और वनडे वर्ल्डकप में हुए 12 मुकाबलों में भारत ने ही जीत दर्ज की थी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े फैन बने Matthew Hayden, कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में जो देख रहा हूं वह अभूतपूर्व है’ 

आईसीसी ने शेयर किया बाबर का वीडियो
मैच के बाद से ही पाकिस्तानी टीम के हौसले बुलंद हैं। पाकिस्तान आज शारजाह में अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले से पहले आईसीसी (icc) ने बाबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में एंकर बाबर (Babar Azam) से सवाल पूछता है कि अगर आपके पास इतना पावर होता कि आप क्रिकेट से एक नियम ही हटा दो, तो कौनसा नियम होता वो? इस सवाल पर पाकिस्तानी कप्तान (Pakistani captain) अजीबोगरीब (strange answer) जवाब देते हैं।

Also Read: New Zealand vs Pakistan: From Babar Azam vs Trent Boult to Williamson vs Ali, 5 key battles to watch out for in NZ vs PAK clash

हमेश नॉटआउट रहना चाहते हैं बाबर
पहले तो पाकिस्तान के कप्तान (Pakistani captain) बाबर आजम (Babar Azam) कुछ देर सोच विचार करते हैं। बाद में वह मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं ‘आउट नहीं होने का’, इसके बाद एंकर उनसे पूछता है कि आप हमेशा नॉटआउट रहने चाहते हैं। इस पर पाकिस्तान के कप्तान हामी भर देते हैं। बाबर इस समय जिस फॉर्म में हैं वह हमेशा नॉट आउट रहना चाहते हैं। वह लगातार तेजी से रन बना रहे हैं। उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी की जाती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं बाबर
T20 World Cup-Babar Azam: आमतौर पर पाकिस्तान को तेज गेंदबाज पैदा करने वाला देश कहा जाता है। वसीम अकरम, वकार युनूस, इमरान खान जैसे महान गेंदबाज पाकिस्तान से आए। लेकिन जब से बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है वह लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। आजम की शानदार बल्लेबाजी के चलते उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है। बाबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से आते हैं और लाहौर के रहने वाले हैं। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अदनान अकमल, कामरान अकमल और उमर अकमल बाबर के कजिन हैं।

21 साल की उम्र में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

  • 15 अक्टूबर 1994 को एक पंजाबी परिवार में जन्मे बाबर की शुरुआती पढ़ाई लाहौर में हुई।
  • करीब 13 साल की उम्र में बाबर पाकिस्तान के मशहूर गद्दाफी स्टेडियम में जाने लगे थे।
  • बाद में बाबर ने क्रिकेट अकादमी ज्वाइन की और छोटे लेवल पर क्रिकेट खेलना शुरू किया।
  • बाबर के शुरुआती कोच राणा सादिक थे, उनसे सीखने के बाद ही वह पाकिस्तान के अंडर-19 कैंप से जुड़े।
  • 16 साल की उम्र में बाबर आजम ने घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू कर दिया था।
  • साल 2015 में 21 साल की उम्र में बाबर आजम ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

 

फॉर्मेट मुकाबले रन औसत शतक
टी-20 62 2272 48.34 1
वनडे 83 3985 56.92 14
टेस्ट 35 2362 42.94 5

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick