Cricket
T20 World Cup 2021: MS Dhoni के आने से टीम के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा कॉन्फिडेंस, विराट कोहली कम होगा वर्कलोड, सुरेश रैना ने कही ये बात

T20 World Cup 2021: MS Dhoni के आने से टीम के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा कॉन्फिडेंस, विराट कोहली कम होगा वर्कलोड, सुरेश रैना ने कही ये बात

T20 World Cup 2021: MS Dhoni के आने से टीम के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा कॉन्फिडेंस, सुरेश रैना ने कही ये बात
T20 World Cup 2021: एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ इंटरनेशनल मैचों से सन्यास लेने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बतौर मेंटर धोनी के कार्य पर बात करते हुए कहा, उनके आने से टीम के युवा खिलाड़ियों में कॉन्फिडेंस आएगा। साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) के वर्कलोड पर भी अपनी राय रखी। सुरेश […]

T20 World Cup 2021: एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ इंटरनेशनल मैचों से सन्यास लेने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बतौर मेंटर धोनी के कार्य पर बात करते हुए कहा, उनके आने से टीम के युवा खिलाड़ियों में कॉन्फिडेंस आएगा। साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) के वर्कलोड पर भी अपनी राय रखी। सुरेश रैना ने आजतक के शो पर बात करते हुए ये बाते कहीं। भारतीय क्रिकेट टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच (India vs Pakistan T20 Match) के साथ वर्ल्डकप 2021 में अपने अभियान की शुरआत करेगी। कोहली का ये बतौर कप्तान ये आखिरी टी20 टूर्नामेंट है, जिसमे उन्होंने बतौर मेंटर एमएस धोनी का साथ मिलने जा रहा है।

T20 World Cup 2021: विराट कोहली का कम होगा वर्कलोड

सुरेश रैना ने कहा, एमएस धोनी के ऊपर भी प्लेयर थे। राहुल द्रविड़, पाजी (हरभजन), वीरेंद्र सहवाग थे, और उस समय वह माही भाई को बहुत सपोर्ट करते थे। इस समय भी कई ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिनका पहला वर्ल्डकप होगा। तो एमएस धोनी के आने से उन खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस मिलेगा।

आजकर सोशल मीडिया है, प्रेशर अधिक होता है। ऐसे में धोनी का टीम में आना युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात है। धोनी को हर खिलाड़ी के माइंडसेट का पता है, और कई बार आप खेलकर नहीं बल्कि देखकर पता करते हैं कि कौन से खिलाड़ी बड़ा इम्पैक्ट छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें – टीम इंडिया के सामने आने से पहले पाकिस्तान ने चार साल पुराने मैच को किया याद, खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए PCB ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का लिया सहारा

विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का दबाव होगा? इस सवाल के जवाब में सुरेश रैना ने कहा, मुझे लगता है कि वह (MS Dhoni) साथ में होंगे तो विराट कोहली के ऊपर ऑनफील्ड वर्कलोड थोड़ा कम होगा। कोहली अपने ऊपर अधिक फोकस कर पाएंगे।

 

Editors pick