Cricket
T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के सामने आने से पहले पाकिस्तान ने चार साल पुराने मैच को किया याद, खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए PCB ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का लिया सहारा

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के सामने आने से पहले पाकिस्तान ने चार साल पुराने मैच को किया याद, खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए PCB ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का लिया सहारा

T20 World Cup 2021: खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए Pakistan ने 2017 Champions Trophy Final का लिया सहारा – IND vs PAK, India
India vs Pakistan, T20 World Cup 2021: भारतीय क्रिकेट टीम और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को दुबई में एक हाईवोल्टेज मैच होने जा रहा है। इन दोनों देशों के साथ-साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि पूरे पांच साल […]

India vs Pakistan, T20 World Cup 2021: भारतीय क्रिकेट टीम और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को दुबई में एक हाईवोल्टेज मैच होने जा रहा है। इन दोनों देशों के साथ-साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि पूरे पांच साल बाद ये दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में भिड़ने वाली हैं।

इससे पहले 19 मार्च 2016 में कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और पाकिस्तान ने आपस में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था, जिसमें टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार भारतीय टीम ने ही जीत का स्वाद चखा है।

India vs Pakistan, T20 World Cup 2021: सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं पाकिस्तान किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराने में नाकाम रहा है। लेकिन लगता है पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट अब इस आंकड़े से तंग आ चुका है और बेसब्री से इसे बदलना चाहता है।

इसी सिलसिले में रविवार को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का वीडियो दिखाया, जिसमें पाकिस्तान टीम भारत को हराने में कामयाब रही थी। ये वीडियो क्लिप दुबई में मौजूद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट और उनकी टीम की मीटिंग के दौरान दिखाया गया।

क्यों दिखाया गया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का वीडियो ?

  •  इस वीडियो को दिखाने का मकसद भारत के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना और जीत के लिए उनमें आत्मविश्वास जगाना है।
  • मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन ने खिलाड़ियों को सलाह दी कि अगर वह निश्चिंत होकर अपनी काबिलियत के अनुसार क्रिकेट खेलेंगे तो जीत उनकी हो सकती हैं।
  • इस बीच, कोच और पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने टीम को याद दिलाया कि “आप [पाकिस्तान क्रिकेट टीम] भारत को हराने में सक्षम हैं”।
  • मीटिंग के अंत में कप्तान बाबर आजम ने भी अपनी टीम का मनोबल बढ़ाया और भरोसा दिलाया कि वो भारत के खिलाफ जीत सकते हैं।
  • बाबर आजम की टीम ने न सिर्फ मैच के बेहतरीन पलों को याद किया, बल्कि उन्हें मैच के बाद के इंटरव्यू और ड्रेसिंग रूम के सेलिब्रेशन को भी दिखाया गया।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में क्या हुआ था?

India vs Pakistan, T20 World Cup 2021: सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 180 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 339 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था, जिसमें फखर जमान (114 रन) ने शतकीय और मोहम्मद हफीज (नाबाद 57 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

पीछा करने उतरी विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम विपक्षी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और ताश के पत्तों की तरह 158 रन पर ऑलआउट हो गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और हसन अली ने अपनी टीम के लिए तीन-तीन विकेट चटकाए और जीत में अहम रोल निभाया।

ये भी पढ़ें – India vs Pakistan, T20 World Cup: रोहित शर्मा को इंजमाम उल हक की तरह मानते हैं शोएब अख्तर, Virat Kohli को लेकर कही बड़ी बात

Editors pick