Cricket
श्रीलंका की जीत में पथिराना और समरविक्रम चमके, बांग्लादेश को हराकर जीता 13वां ODI मैच

श्रीलंका की जीत में पथिराना और समरविक्रम चमके, बांग्लादेश को हराकर जीता 13वां ODI मैच

श्रीलंका ने 21 रनों से जीता मुकाबला।
एशिया कप के सुपर-4 चरण के मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से शिकस्त दी। श्रीलंकाई बल्लेबाज समाराविक्रमा ने 93 रनों की पारी खेली।

एशिया कप के सपुर-4 चरण में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराकर जीत दर्ज कर ली। वनडे में यह श्रीलंका की लगातार 13वीं जीत है। मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा था। श्रीलंका के समाराविक्रमा ने 93 रनों साहसिक पारी खेलते हुए टीम को शानदार स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना ने बांग्लादेश बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। पथिराना ने चार विकेट लिए। जबकि बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक स्कोर तोहद ह्रदय ने 82 रनों का बनाया।

कोलंबो में हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका ने 60 गेंदों में 40 रनों की सधी हुई पारी खेली। जबकि शुरआती झटको से उबरते हुए मध्य क्रम के बल्लेबाज समाराविक्रमा ने 72 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, वह शतक बनाने से चूक गए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 73 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाते हुए 50 रन बनाकर पचासा जड़ा।

श्रीलंकाई गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन

मुकाबले में श्रीलंका के तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा। मथिशा पथिराना ने 58 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं, कप्तान दासुन सनाका ने मात्र 28 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा महेश तीक्ष्णा 69 रन देेते हुए महंगे गेंदबाज साबित हुए, लेकिन उन्होंने भी बांग्लादेश तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

तौहीद ह्रदय की अर्धशतकीय पारी रही नाकाम

श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज जूझते नजर आए। इस बीच बांग्लादेश के तौहीद ह्रदय ने टीम की पारी को संभाला। उन्होंने 97 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और एक छक्का भी लगाया। जबकि बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद नईम, हसन मिराज और लिटन दास क्रमशः 21, 28 और 15 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ने 236 रनों सभी विकेट गंवा दिए। मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन भी अपना जादू बिखेरने में नाकामियाब रहे। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से निराश किया।

बॉल बाय बॉल अपडेट के लिए यहां क्लिक करेंSL vs BAN Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया, सुपर 4 में बांग्लादेश की दूसरी हार

Editors pick