Cricket
SRH vs PBKS IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पंजाब किंग्स ने 12 साल बाद किया ऐसा कमाल

SRH vs PBKS IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पंजाब किंग्स ने 12 साल बाद किया ऐसा कमाल

SRH vs PBKS IPL 2021, SRH vs PBKS, IPL 2021, SRH record, Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings, IPL smallest target
SRH vs PBKS IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पंजाब किंग्स ने 12 साल बाद किया ऐसा कमाल- पंजाब किंग्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को शारजाह में आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इस हार के बाद हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ […]

SRH vs PBKS IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पंजाब किंग्स ने 12 साल बाद किया ऐसा कमाल- पंजाब किंग्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को शारजाह में आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इस हार के बाद हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। साथ ही उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। इस सीजन में 9 मैच में उसकी 8वीं हार है। आईपीएल के किसी सीजन में शुरुआती 9 मैचों में सिर्फ 8 मैच जीतने वाली वह दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम दर्ज था। सौरव गांगुली की कप्तानी में 2009 में उसे शुरुआती 9 में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली थी। SRH vs PBKS, IPL 2021, SRH record, Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings, IPL smallest target- Follow hindi.insidesport.in

SRH vs PBKS IPL 2021: दूसरी ओर, रोमांचक मैच में जीत हासिल करने वाली पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल इतिहास में अपना दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य डिफेंड किया। हैदराबाद की टीम को उसने 126 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं करने दिया। 12 साल पहले 2009 में उसने डरबन में मुंबई इंडियंस को 120 रन का लक्ष्य नहीं हासिल करने दिया था।

पंजाब किंग्स द्वारा डिफेंड किए गए सबसे छोटे लक्ष्य:
120 vs MI Durban 2009
126 vs SRH Sharjah 2021
127 vs SRH Dubai 2020
133 vs KKR Abu Dhabi 2014

SRH vs PBKS, IPL 2021, SRH record, Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings, IPL smallest target- Follow hindi.insidesport.in

SRH vs PBKS IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार स्पैल से पंजाब किंग्स को सात विकेट पर 125 रन पर रोक दिया था। फिर उसने होल्डर की बदौलत कम स्कोर के मुकाबले को रोमांचक बना दिया जिन्होंने 29 गेंद में पांच गगनचुंबी छक्कों से नाबाद 47 रन बनाए, पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

ये भी पढ़ें- SRH vs PBKS IPL 2021: पंजाब किंग्स छोटा टारगेट देकर भी 5 रन से जीती, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर

पंजाब ने रवि बिश्नोई (24 रन देकर तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (चार ओवर में एक मेडन, 14 रन देकर दो विकेट) की बदौलत इस लक्ष्य का बचाव कर सनराइजर्स हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 120 रन ही बनाने दिए। इस तरह पंजाब किंग्स ने शारजाह में आईपीएल के सबसे कम स्कोर का बचाव भी किया। पंजाब किंग्स के लिए यह अहम मुकाबला था क्योंकि इसमें जीत से वह 10 मैच में आठ अंक से प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी और अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

 SRH vs PBKS, IPL 2021, SRH record, Sunrisers Hyderabad, Punjab Kings, IPL smallest target- Follow hindi.insidesport.in

 

Editors pick