Cricket
RCB Captain IPL 2022: RCB 12 मार्च करेगी अपने कप्तान का एलान, फाफ डु प्लेसिस को मिलेगी टीम की कमान- Follow Live Updates

RCB Captain IPL 2022: RCB 12 मार्च करेगी अपने कप्तान का एलान, फाफ डु प्लेसिस को मिलेगी टीम की कमान- Follow Live Updates

RCB Captain IPL 2022: RCB जल्द करेगी अपने कप्तान का एलान, Faf du Plessis को मिलेगी टीम की कमान- Glenn Maxwell RCB captain
RCB Captain IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन (IPL 2022) 26 मार्च से खेला जाएगा। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने कप्तान का एलान करने वाली है। फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान सौंपी जाएगी। विराट कोहली के आईपीएल 2021 के बाद कप्तान के रूप में पद छोड़ने के साथ, यह पद खाली है। […]

RCB Captain IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन (IPL 2022) 26 मार्च से खेला जाएगा। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने कप्तान का एलान करने वाली है। फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान सौंपी जाएगी। विराट कोहली के आईपीएल 2021 के बाद कप्तान के रूप में पद छोड़ने के साथ, यह पद खाली है। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को भी कप्तान (RCB captain) का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को कप्तान बनाने का फैसला लिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि आरसीबी के कप्तान की घोषणा 12 मार्च को कर दी जाएगी। तब आपको पता चलेगा कि कप्तान कौन है। यह एक मुश्किल विकल्प था, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं था। आरसीबी शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने कप्तान की घोषण करेगी। इसी दौरान टीम अपनी जर्सी भी लॉन्च करेगी।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1501842959586979841?t=nrxMmn3LKrvG-HoERsxsaA&s=08

RCB Captain IPL 2022: ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2022 में पहले तीन मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है। हालांकि मैक्सवेल इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को 5 अप्रैल तक आईपीएल में प्रतिस्पर्धा करने से रोक दिया। ऐसे में सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 6 अप्रैल से आईपीएल में हिस्सा लेंगे।

RCB Captain IPL 2022: इसी के चलते आरसीबी फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान सौंपेगी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान को विश्व कप सहित तीनों फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करने का अनुभव है। चेन्नई सुपर किंग्स में ओपनिंग करते हुए फाफ ने कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं। आरसीबी में भी वह एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आएंगे।

  • फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी के लिए सर्वोत्तम विकल्प क्यों हैं?
  • विराट कोहली के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव रखने वाले फाफ ही एकमात्र विकल्प हैं।
  • फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस टीम शीट में पहले नामों में से एक होंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह आईपीएल 2022 की पूरी अवधि के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।
  • दूसरा विकल्प ग्लेन मैक्सवेल था जिन पर पहले विचार किया गया था लेकिन वह पहले कुछ मैचों में अनुपलब्ध रहेंगे।
  • पाकिस्तान दौरे के बाद वह पांच दिन क्वारैंटाइन रहेंगे, ऐसे में वह 12 मार्च से उपलब्ध होंगे।

https://twitter.com/RCBTweets/status/1500852853061353472

https://twitter.com/RCBTweets/status/1501098316943495168

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम

रिटेन: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)

मेगा ऑक्सन में खरीदे खिलाड़ी: महिपाल लोमरोर (95 लाख), फिन एलन (80 लाख), शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़), जेसन बेहरेनडॉर्फ (75 लाख), सुयश प्रभुदेसाई (30 लाख), चामा मिलिंद (25 लाख), अनीश्वर गौतम (20 लाख) ), कर्ण शर्मा (50 लाख), डेविड विली (2 करोड़), सिद्धार्थ कौल (75 लाख), लवनिथ सिसोदिया (20 लाख), फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), वनिन्दु हसरंगा (10.75 करोड़) ), दिनेश कार्तिक (5.5 करोड़), जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), शाहबाज अहमद (2.4 करोड़), अनुज रावत (3.4 करोड़), आकाश दीप (20 लाख)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल

  • RCB vs PBKS, March 27, Sun at 7.30 PM
  • RCB vs KKR, March 30, Wed at 7.30 PM
  • RCB vs RR, April 5, Tue at 7.30 PM
  • RCB vs MI, April 9, Sat 7.30 PM
  • RCB vs CSK, April 12, Tue at 7.30 PM
  • RCB vs DC, April 16, Sat at 7.30 PM
  • RCB vs LSG, April 19, Tue at 7.30 PM
  • RCB vs SRH, April 23, Sat at 7.30 PM
  • RCB vs RR, April 26, Tue at 7.30 PM
  • RCB vs GT, April 30, Sat at 3.30 PM
  • RCB vs CSK, May 4, Wed at 7.30 PM
  • RCB vs SRH, May 8, Sun at 3.30 PM
  • RCB vs PBKS, May 13, Fri at 7.30 PM
  • RCB vs GT, May 19, Thu at 7.30 PM

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick