Cricket
NZ vs BAN: बल्लेबाज ने चौका-छक्का नहीं मारा, न No-Ball हुई न ही Wide; फिर भी एक बॉल पर बने 7 रन- Watch Video

NZ vs BAN: बल्लेबाज ने चौका-छक्का नहीं मारा, न No-Ball हुई न ही Wide; फिर भी एक बॉल पर बने 7 रन- Watch Video

NZ vs BAN: बल्लेबाज ने चौका-छक्का नहीं मारा, न No-Ball हुई न ही Wide; फिर भी एक बॉल पर बने 7 रन- NZ vs BAN 2nd Test, Bangladesh vs New Zealand
Bangladesh vs New Zealand, 7 run in a ball, Tom Latham: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (NZ vs BAN) की बीच इन दिनों 2 टेस्ट (NZ vs BAN 2nd Test) मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले को जहां बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीत लिया था तो वहीं रविवार से क्राइस्टचर्च में सीरीज का […]

Bangladesh vs New Zealand, 7 run in a ball, Tom Latham: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (NZ vs BAN) की बीच इन दिनों 2 टेस्ट (NZ vs BAN 2nd Test) मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले को जहां बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीत लिया था तो वहीं रविवार से क्राइस्टचर्च में सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू हुआ है। मैच के पहले दिन मैदान पर अजीब वाकया देखने को मिला। मैच के दौरान बल्लेबाज ने चौका-छक्का नहीं मारा, न No-Ball हुई न ही Wide फिर भी एक बॉल पर बने 7 रन बन गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

NZ vs BAN, NZ vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की पारी के 26वें ओवर में यह घटना घटी। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर थे कीवी ओपनर विल यंग। ओवर की आखिरी गेंद विल यंग के बल्ले का एज लेती हुई दूसरी स्लिप के पास गई। पहली स्लिप पर मुस्तैद फील्डर ने डाइव लगाकर कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन बॉल छूटकर थर्डमैन की दिशा में चली गई। इस दौरान विल यंग और टॉम लैथम ने भागकर तीन रन पूरे कर लिए।

Bangladesh vs New Zealand, 7 run in a ball, Tom Latham: इससे पहले कि गेंद बाउंड्री लाइन को टच करती, तस्कीन अहमद ने चौका नहीं होने दिया और गेंद को विकेटकीपर के पास थ्रो किया। विकेटकीपर हसन ने गेंद को दूसरे छोर पर थ्रो कर दिया, लेकिन गेंद बॉलर और फील्डर को चमका देते हुए बाउंड्री के बाहर चली गई। इस प्रकार सबसे पहले विल यंग का कैच छूटा, फिर ओवर थ्रो के चलते उनको चार रन भी मिले।

एक ही ओवर में दो बार LBW हुए लैथम
NZ vs BAN, NZ vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही एक और दिलचस्प घटना देखने को मिली। दरअसल पारी के 9वें ओवर में बांग्लादेशी इबादत हुसैन की गेंद पर अंपायर ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को दो बार एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। लेकिन दोनों ही मौकों पर लैथम ने रिव्यू की मदद से अपना विकेट बचा लिया। बाद में लैथम ने शानदार शतक जड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले दिन स्टंप तक 1 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए।

अंपायर को बदलना पड़ा फैसला

9वें ओवर की दूसरी गेंद पर लैथम बॉल को खेलने के प्रयास में चूक गए और गेंद उनके पैड पर लगी। बांग्लादेशी खिलाड़ियों की अपील पर वायने नाइट्स ने आउट करार दिया। लैथम ने DRS लिया। बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती। ओवर की 5वीं गेंद पर फिर गेंद लैथम के पैड पर जा लगी। बांग्लादेश की अपील पर अंपायर ने लैथम को आउट दिया। उन्होंने DRS लिया बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद विकेट के ऊपर से चली जाती। इस पर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick