Cricket
NZ vs AUS LIVE: एक साल में दो आईसीसी खिताब जीतने उतरेगी न्यूजीलैंड, अब तक क्रिकेट इतिहास में कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी

NZ vs AUS LIVE: एक साल में दो आईसीसी खिताब जीतने उतरेगी न्यूजीलैंड, अब तक क्रिकेट इतिहास में कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी

NZ vs AUS LIVE: एक साल में दो आईसीसी खिताब जीतने उतरेगी न्यूजीलैंड- New Zealand vs Australia Final, T20 World Cup Final
NZ vs AUS LIVE (New Zealand vs Australia Final) T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार (14 नवंबर) को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास पहली बार इस खिताब जीतने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल हारी थी। वहीं, न्यूजीलैंड […]

NZ vs AUS LIVE (New Zealand vs Australia Final) T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार (14 नवंबर) को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास पहली बार इस खिताब जीतने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल हारी थी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पहली बार फाइनल में खेलेगी। उसके पास क्रिकेट इतिहास में ऐसा कुछ करने का मौका होगा जो अब तक किसी ने नहीं किया है। न्यूजीलैंड एक साल में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन सकती है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

NZ vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट मानी जा रही दो टीमों हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था। केन विलियमसन की टीम ने इस साल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था। वह अब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में है। कीवी टीम के पास एक साल में दो आईसीसी टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने का मौका है।

NZ vs AUS LIVE (New Zealand vs Australia Final):

  • क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार एक साल में दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल तय हुए हैं।
  • जून 2021 में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था। न्यूजीलैंड जीता था।
  • इससे पहले 2007 में दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल (वनडे और टी20) खेले गए थे।
  • 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप और भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल अपने नाम किया था।
  • इसके बाद 2009 में दो आईसीसी टूर्नामेंट हुए थे। टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2009 का फाइनल पाकिस्तान और चैंपियंस ट्रॉफी 2009 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया जीता था।

2007 और 2009 में फाइनलिस्ट भी अलग-अलग थे
New Zealand vs Australia Final: 2007 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुआ था। फिर उसी साल सितंबर-अक्टूबर में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ। इस साल यानि 2021 में यह क्रम टूटा। न्यूजीलैंड एक ही साल में आईसीसी ट्रॉफी के दो फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।

NZ vs AUS LIVE, New Zealand vs Australia Final, T20 World Cup Final, New Zealand vs Australia LIVE, T20 World Cup, T20 World Cup 2021

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: David Warner ने टी20 वर्ल्ड कप में तीन पारियों से SRH को दिया करारा जवाब, IPL 2022 Auction के लिए ठोका दावा

एशियाई टीमें इस बार फाइनल में
T20 World Cup Final: टी20 विश्वकप में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब लगातार दूसरी बार कोई एशियाई टीम फाइनल में ना पहुंची हो। 2016 टी20 विश्वकप में भी दो गैर एशियाई टीमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड फाइनल में पहुंची थीं। इससे पहले 2010 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (दोनों गैर एशियाई टीमें) फाइनल में पहुंची थीं।

टी20 विश्वकप को मिलेगा नया चैंपियन
T20 World Cup Final: टी20 विश्वकप 2021 के फाइनल मुकाबले में पहुंची दोनों टीमों (ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड) ने अभी तक एक भी बार टी20 विश्वकप नहीं जीता है। ऐसे में 14 नवंबर को होने वाले मुकावले में जो भी टीम जीत दर्ज करती है उसके लिए यह पहला खिताब होगा। वहीं टी20 विश्वकप को भी अपना नया चैंपियन मिल जाएगा। 2007 से लेकर अभी तक हुए टूर्नामेंट के 6 सीजन में वेस्टइंडीज इकलौती ऐसी टीम है जिसने दो बार खिताब अपने नाम किया है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick