Cricket
Neeraj Chopra Gold Medal at Tokyo Olympics: नाचते हुए Sunil Gavaskar ने गाया- मेरे देश की धरती सोना उगले, Video viral

Neeraj Chopra Gold Medal at Tokyo Olympics: नाचते हुए Sunil Gavaskar ने गाया- मेरे देश की धरती सोना उगले, Video viral

Neeraj Chopra Gold Medal at Tokyo Olympics 2021: नाचते हुए Sunil Gavaskar ने गाया गाना: टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने- Video viral
Neeraj Chopra Gold Medal at Tokyo Olympics: नाचते हुए Sunil Gavaskar ने गाया- मेरे देश की धरती सोना उगले, Video viral: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Won Gold at Olympics) ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया। नीरज ने जेवलिन थ्रो फाइनल में देश के लिए स्वर्ण पदक जीत (Tokyo Olympics India Gold Medal) लिया है। […]

Neeraj Chopra Gold Medal at Tokyo Olympics: नाचते हुए Sunil Gavaskar ने गाया- मेरे देश की धरती सोना उगले, Video viral: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Won Gold at Olympics) ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया। नीरज ने जेवलिन थ्रो फाइनल में देश के लिए स्वर्ण पदक जीत (Tokyo Olympics India Gold Medal) लिया है। पूरा देश इस जीत की खुशियां मना रहा है। इंग्लैंड में मौजूद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर तो जीत के बाद ऑन स्क्रीन नाचने ही लगे।

Neeraj Chopra Gold Medal at Tokyo Olympics: देश का हर नागरिक नीरज चोपड़ा की इस स्वर्णिम जीत पर गौरव महसूस कर रहा है। भारत के लिए पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल क्रिकेटर सुनील गावस्कर नीरज की जीत पर नाचने लगे। दरअसल जब नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल पक्का हुआ, तब गुलशन कुमार मेहता द्वारा लिखा हुआ गीत “मेरे देश की धरती सोना उगले” वहां बजने लगा। अब जब देश के लिए इतना सुनहरा पल हो, साथ में देशभक्ति गीत तो ऐसे में सुनील गावस्कर खुद को कैसे रोकते। सुनील गावस्कर गाना गाते हुए नाचने लगे।

Neeraj Chopra Gold Medal at Olympics 2021

यह भी पढ़ेंनीरज चोपड़ा ने रच दिया इतिहास, जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल; 121 साल में भारत को पहली बार एथलेटिक्स में मिला स्वर्ण

Neeraj Chopra Gold Medal at Olympics 2021

मेरे और देश के लिए गौरवशाली पल – नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा- यह अविश्वसनीय है, मेरे और देश के लिये गौरवशाली क्षण है। उन्होंने अपनी इस जीत को दिवंगत मिल्खा सिंह जी को समर्पित किया है। आपको बता दें कि नीरज भारत की तरफ से व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं इससे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था।

यह भी पढ़ें – Neeraj Chopra creates history with Olympic Gold Medal in Javelin throw, 1st ever Athletic medal for India & 2nd ever individual olympic gold medal

Editors pick