Cricket
Kohli-Root Bust-up: तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा खुलासा, लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में भिड़े थे Joe Root और Virat kohli; देखें VIDEO

Kohli-Root Bust-up: तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा खुलासा, लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में भिड़े थे Joe Root और Virat kohli; देखें VIDEO

बड़ा खुलासा, लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में आपस में भिड़े थे Joe Root और Virat kohli- IND VS ENG, Joe Root, Kohli Root Bust-up, Lord’s Long room
Kohli-Root Bust-up: तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा खुलासा, लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में भिड़े थे Joe Root और Virat kohli; देखें VIDEO- भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से शुरू होने वाला है। इससे ठीक पहले बड़ा खुलासा हुआ है। ‘टेलीग्राफ स्पोर्ट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली और इंग्लैंड के […]

Kohli-Root Bust-up: तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा खुलासा, लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में भिड़े थे Joe Root और Virat kohli; देखें VIDEO- भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से शुरू होने वाला है। इससे ठीक पहले बड़ा खुलासा हुआ है। ‘टेलीग्राफ स्पोर्ट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बीच दूसरे टेस्ट के बाद लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में तीखी नोकझोंक हुई है। बता दें, टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम के खिलाफ 151 रन की जोरदार जीत दर्ज की थी। इस टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर भी जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिला था। IND VS ENG, Joe Root, Kohli Root Bust-up, Lord’s Long room, Virat Kohli- Follow hindi.insidesport.in

देखें VIDEO

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test Dream11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव, जानिए किसे चुनें कप्तान?

टेलीग्राफ स्पोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह द्वारा जेम्स एंडरसन के खिलाफ तीखे ओवरों के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोहली, रूट और कुछ अन्य खिलाड़ियों को मैदान से बाहर निकलने और लॉर्ड्स लॉन्ग रूम में जाने के दौरान बहस करते हुए देखा गया था। रूम भारतीय अधिकारियों, सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों से खचाखच भरा हुआ था। वहीं, भारत की जीत के बाद खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत भी किया गया था।

जो रूट जिन्होंने मैच में 180 रनों की शानदार पारी खेली थी। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान आखिरी तक मैदान पर रहे और ड्रेसिंग रूम जाते समय उन्होंने शब्दों का आदान-प्रदान किया था। अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाने वाले रूट ने भारत की आक्रामक रणनीति के बाद अपना आपा खो दिया था।

इंग्लैंड क्रिकेट के लिए पवित्र स्थान माने जाने वाला लॉर्ड्स लॉन्ग रूम( Lord’s Long room) आमतौर पर एमसीसी सदस्यों से भरा होता है। जबकि टीमें ड्रेसिंग रूम में अपनी अलग-अलग सीढ़ियों से जाती हैं।

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा था कि टीम इंडिया को इंग्लैंड ने उकसाया था और इससे पहले उन्होंने चौथी पारी में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए “नरक” बना देने की बात कही थी। भारतीय कप्तान ने कहा, “पांचवें दिन की सुबह जो हुआ उसके बाद यह जीत बहुत संतोषजनक है। हमने दिखाया कि उकसाए जाने पर यह टीम पीछे हटने वाली नहीं है। हम एक साथ खेलते हैं। हम जीतने के लिए खेलते हैं। हम किसी भी विरोधी को खुद को हल्के में नहीं लेने देते।”

कोहली ने आगे कहा था, “मैदान पर जो कहा जाता है। किया जाता है। वह आपको अतिरिक्त प्रेरणा देता है। हमारे लिए यह नया टेस्ट मैच था। यह एक नई शुरुआत है। हमारे लिए यह दिखाने का एक और मौका है कि हम एक टीम के रूप में क्या कर सकते हैं।”

इन सब किस्सों के बाद अब हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट और भी शानदार होने वाला है। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ने के लिए एक बार और तैयार होंगे। दर्शकों को एक और जोरदार टेस्ट मैच देखने को मिल सकता है।

IND VS ENG, Joe Root, Kohli Root Bust-up, Lord’s Long room, Virat Kohli

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: Virat Kohli, Rishabh Pant & Jasprit Bumrah on verge of achieving these personal records in Headingley Test; Check out

Editors pick