Cricket
IPL 2022, RCB vs GT: जब मैदान में तार से टकराई गेंद और महिपाल लोमरोर को मिल गया जीवनदान – Watch Video

IPL 2022, RCB vs GT: जब मैदान में तार से टकराई गेंद और महिपाल लोमरोर को मिल गया जीवनदान – Watch Video

IPL 2022, RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपना 10वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेल रही है। पहले टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान फॉफ ड्यूप्लेसिस (Faf Du Plesis) ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, हालांकि फॉफ कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने रजत […]

IPL 2022, RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपना 10वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेल रही है। पहले टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान फॉफ ड्यूप्लेसिस (Faf Du Plesis) ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, हालांकि फॉफ कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर टीम को एक बेहतर स्कोर तक ले जाने में मदद की। लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया घटा जिसे देखकर गुजरात को तो तकलीफ हुई बल्कि बैंगलोर को थोड़ी देर के लिए सुकून मिला। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

दरअसल, अल्ज़ारी जोसेफ जब आखिरी ओवर फेंकने आए तो उनकी चौथी गेंद पर महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने छक्का जड़ने की कोशिश में बड़ा शॉट खेल जिसके बाद गेंद हवा में गई, लेकिन गेंद मैदान के ऊपर खींचे एक केबल से जा टकराई और लांग ऑन पर खड़े डेविड मिलर के हाथों में पहुंच गई। इसके बाद गुजरात की टीम ने जश्न मनाना शुरू किया लेकिन लोमरोर ने इसपर सवाल किया।

दोनों अंपायर ने मिलकर बात की और फिर कैमरे में देखा गया कि क्या वाकई गेंद तार से टकराई थी? कैमरे में दिखाई पड़ा कि गेंद तर से टकराने के बाद मिलर के हाथों में गई है, जिसके बाद गेंद को डेड बॉल घोषित कर दिया गया।

आज डबल हेडर का पहला मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जा रहा है। फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11– रिधिमान साहा, शुबमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, राशिद खान, अलजारी जोसफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी

आरसीबी प्लेइंग 11- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वणिंदो हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick