Cricket
IPL 2021 Phase-2: विराट कोहली और ऋषभ पंत के पास पहला खिताब जीतने का सुनहरा मौका, जानिए सभी 8 टीमों की मौजूदा स्थिति और प्लेऑफ का गणित

IPL 2021 Phase-2: विराट कोहली और ऋषभ पंत के पास पहला खिताब जीतने का सुनहरा मौका, जानिए सभी 8 टीमों की मौजूदा स्थिति और प्लेऑफ का गणित

IPL 2021 Phase-2, IPL 2021 Playoff, IPL Teams, IPL in UAE, IPL Team Points Table, Virat Kohli in IPL, Rishabh Pant in IPL, IPL 2021 in UAE
IPL 2021 Phase-2: विराट कोहली और ऋषभ पंत के पास पहला खिताब जीतने का सुनहरा मौका, जानिए सभी 8 टीमों की मौजूदा स्थिति और प्लेऑफ का गणित- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 इस साल अप्रैल-मई में कराया गया था, जो कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सस्पेंड कर दिया था। इस टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 […]

IPL 2021 Phase-2: विराट कोहली और ऋषभ पंत के पास पहला खिताब जीतने का सुनहरा मौका, जानिए सभी 8 टीमों की मौजूदा स्थिति और प्लेऑफ का गणित- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 इस साल अप्रैल-मई में कराया गया था, जो कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सस्पेंड कर दिया था। इस टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 मैच 19 सितंबर से UAE में खेले जाएंगे। यह सभी मैच 3 शहर दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होंगे। मौजूदा पॉइंट टेबल और टीम की फॉर्म को देखें तो इस बार विराट कोहली और ऋषभ पंत के पास अपनी टीम को पहला खिताब जिताने का सुनहरा मौका है। IPL 2021 Phase-2, IPL 2021 Playoff, IPL Teams, IPL in UAE, IPL Team Points Table, Virat Kohli in IPL, Rishabh Pant in IPL

मौजूदा पॉइंट टेबल में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम 12 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। दूसरे और तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। दोनों के बराबर 10-10 पॉइंट हैं। चौथे नंबर पर रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई के 8 पॉइंट हैं।

1. दिल्ली कैपिटल्स: मौजूदा सीजन में दिल्ली की टीम अब तक 8 में से 6 मैच जीतकर टॉप पर काबिज है। टीम के 12 अंक हैं। प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए ऋषभ पंत की टीम को 6 में से अब कम से कम 2 मैच जीतना जरूरी होंगे। टीम के यह 6 मैच इन टीमों के खिलाफ होंगे- Sunrisers Hyderabad (SRH), Rajasthan Royals (RR), Chennai Super Kings (CSK), Royal Challengers Bangalore (RCB), Kolkata Knight Riders (KKR), and Mumbai Indians (MI)

2. चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम की शुरुआत इस सीजन में खराब रही थी। उसने दिल्ली के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा दिया था। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और लगातार 5 मैच जीते। हालांकि, पिछला मुकाबला उन्होंने मुंबई के खिलाफ गंवा दिया था। चेन्नई टीम अभी 7 में से 5 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए धोनी को 7 में से अब 3 मैच जीतना जरुरी है। यह सभी 7 मैच इन टीमों के खिलाफ होंगे- Mumbai Indians (MI), Royal Challengers Bangalore (RCB), Rajasthan Royals (RR), Delhi Capitals (DC), Punjab Kings (PBKS), Kolkata Knight Riders (KKR), and Sunrisers Hyderabad (SRH).

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: इस बार कप्तान विराट कोहली के पास अपनी टीम को पहला खिताब जिताने का शानदार मौका है। बैंगलोर टीम इस समय 7 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अब 7 में से 3 मैच जीतना जरूरी है। विराट के लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर आसान नहीं होगा, क्योंकि उसके बाकी मैच इन टीमों के खिलाफ होंगे- Punjab Kings (PBKS), Sunrisers Hyderabad (SRH), Delhi Capitals (DC), Kolkata Knight Riders (KKR), Chennai Super Kings (CSK), Mumbai Indians (MI), and Rajasthan Royals (RR).

4. मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है। पिछले सीजन में भी रोहित की टीम ही चैंपियन बनी थी। इस बार मुंबई अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी। टीम ने अब तक 7 में से 4 मैच जीते हैं। अब उसे बाकी 7 में से कम से कम 4 मैच जीतना जरूरी होगा। मुंबई को अगले 7 मैच इन टीमों के खिलाफ खेलना है- Chennai Super Kings (CSK), Kolkata Knight Riders (KKR), Delhi Capitals (DC), Rajasthan Royals (RR), Sunrisers Hyderabad (SRH), Royal Challengers Bangalore (RCB), and Punjab Kings (PBKS).

TEAM PLD NET RR PTS FORM
1  DC 8 +0.547 12
  • W
  • W
  • L
2  CSK 7 +1.263 10
  • L
  • W
  • W
3  RCB 7 -0.171 10
  • L
  • W
  • L
4  MI 7 +0.062 8
  • W
  • W
  • L
5  RR 7 -0.190 6
  • W
  • L
  • W
6  PBKS 8 -0.368 6
  • L
  • W
  • L
7  KKR 7 -0.494 4
  • L
  • W
  • L
8  SRH 7 -0.623 2
  • L
  • L
  • L

IPL 2021 Phase-2, IPL 2021 Playoff, IPL Teams, IPL in UAE, IPL Team Points Table, Virat Kohli in IPL, Rishabh Pant in IPL

5. राजस्थान रॉयल्स: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की कप्तानी में टीम पहली बार लीग खेल रही है। टीम ने अब तक 7 में से 3 मैच जीते हैं और 6 पॉइंट के साथ 5वें नंबर पर काबिज है। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए टीम को अब बाकी 7 में से कम से कम 5 मैच जीतने होंगे। टीम के यह 7 मैच इन टीमों के खिलाफ होने हैं- Punjab Kings (PBKS), Royal Challengers Bangalore (RCB), Chennai Super Kings (CSK), Mumbai Indians (MI), Kolkata Knight Riders (KKR), Delhi Capitals (DC), and Sunrisers Hyderabad (SRH).

6. पंजाब किंग्स: विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल की कप्तानी वाली पंजाब टीम इस बार अपना नाम बदलकर खेल रही है। पिछले सीजन तक टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था। नाम बदलने के बावजूद टीम का परफॉर्मेंस पहले जैसा ही एवरेज रहा है। टीम ने अब तक 8 में से सिर्फ 3 मैच जीते और 6 पॉइंट के साथ छठे नंबर पर है। टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपने बाकी बचे 6 में से 5 मैच जीतने होंगे। यदि टीम 4 मैच जीतकर 14 पॉइंट्स पर आती है, तब दूसरी टीमों की स्थिति के लिहाज से पंजाब को प्लेऑफ में जगह मिलने की संभावना है। यह सभी मुकाबले इन टीमों के खिलाफ होने हैं- Rajasthan Royals (RR), Kolkata Knight Riders (KKR), Royal Challengers Bangalore (RCB), Chennai Super Kings (CSK), Sunrisers Hyderabad (SRH), and Mumbai Indians (MI).

7. कोलकाता नाइट राइडर्स: IPL के मौजूदा सीजन में कोलकाता टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक के पास थी। टीम और उनके खुद के खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। तब टीम की कमान इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन को सौंपी गई। इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। फिलहाल, कोलकाता टीम ने 7 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं। अब यदि टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है, तो बाकी बचे सभी 7 में से 6 मैच जीतने होंगे। यह सभी मैच इन टीमों के खिलाफ होने हैं- Royal Challengers Bangalore (RCB), Delhi Capitals (DC), Punjab Kings (PBKS), Sunrisers Hyderabad (SRH), Rajasthan Royals (RR), Mumbai Indians (MI), and Chennai Super Kings (CSK).

8. सनराइजर्स हैदराबाद: इस टीम की कहानी भी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरह ही रही है। टीम की कप्तानी सीजन के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर के हाथ में थी। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को कमान सौंपी गई। यहां फर्क इतना है कि फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर से कप्तानी वापस ली थी। इसके बावजूद टीम का खराब प्रदर्शन जारी रहा। फिलहाल, टीम ने 7 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है और सबसे आखिरी नंबर पर काबिज है। टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद ही कम है। हालांकि, उसे टॉप-4 में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी 7 मैच जीतने होंगे। यह मैच इन टीमों के खिलाफ होने हैं- Delhi Capitals (DC), Punjab Kings (PBKS), Rajasthan Royals (RR), Royal Challengers Bangalore (RCB), Mumbai Indians (MI) Chennai Super Kings (CSK), and Kolkata Knight Riders (KKR).

IPL 2021 Phase-2, IPL 2021 Playoff, IPL Teams, IPL in UAE, IPL Team Points Table, Virat Kohli in IPL, Rishabh Pant in IPL

Editors pick