Cricket
India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup – पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक लगा चुके Rohit Sharma से टीम को काफी उम्मीदें, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup – पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक लगा चुके Rohit Sharma से टीम को काफी उम्मीदें, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup – पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक लगा चुके Rohit Sharma से टीम को काफी उम्मीदें, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
India vs Pakistan LIVE, T20 World Cup, Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए ये काफी प्रेशर वाला गेम होने वाला है। इस मैच में कई खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी, इस लिस्ट […]

India vs Pakistan LIVE, T20 World Cup, Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए ये काफी प्रेशर वाला गेम होने वाला है। इस मैच में कई खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी, इस लिस्ट में रोहित शर्मा काफी आगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा ने दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में ही पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी और टी20 वर्ल्ड कप का ये मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। टीम को वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें होंगी।

 

रोहित ने लगाया दो शतक

भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ काफी बेहतर है या फिर कह सकते हैं कि उनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा रन उगलता है। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले 16 वनडे मैचों में 51.42 की औसत से 720 रन बनाए हैं। रोहित ने इस दौरान दो शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित का सर्वश्रेष्ठ 140 रन है, जो उन्होंने मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप के दौरान लगाया था। इससे पहले रोहित ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी।

वनडे में रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
Match- 16
Runs- 720
Avg- 51.43
S/R- 88.78
100s- 2
50s- 6
HS- 140

अंतरराष्ट्रीय टी20 में रोहित का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। सलामी बल्लेबाज रोहित 7 मैचों में सिर्फ 70 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 रन है।

 

ये भी पढ़ें- India vs Pakistan Live- T20 World Cup: रन मशीन Virat Kohli दुनिया के अकेले तीन हजारी बल्लेबाज, उनके आसपास भी नहीं हैं Babar Azam

टी20 में रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

Match- 7
Runs- 70
Avg- 17.50
S/R- 129.63
100s- 0
50s- 0
HS- 30*

 

IND vs PAK, Rohit sharma Record: भारत ने अपने वर्ल्ड कप मैच से पहले दो अभ्यास मैच भी खेला। इस दौरान टीम के टॉप आर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा खेलने के लिए नहीं उतरे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 41 गेंद में 60 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।

 

Also Read: India Playing XI vs Pakistan: Suryakumar or Ishan, who will Virat Kohli pick as India’s No 4 in Pakistan clash?

 

Editors pick