Cricket
Rohit Sharma ODI Captain: इनसाइडस्पोर्ट की खबर पर लगी मुहर; सफेद गेंद में Virat Kohli युग खत्म, टी20 के बाद वनडे के भी कप्तान बने रोहित शर्मा

Rohit Sharma ODI Captain: इनसाइडस्पोर्ट की खबर पर लगी मुहर; सफेद गेंद में Virat Kohli युग खत्म, टी20 के बाद वनडे के भी कप्तान बने रोहित शर्मा

India Tour of South Africa-Rohit Sharma ODI Captain: सफेद गेंद में Virat Kohli युग खत्म, टी20 के बाद वनडे के भी कप्तान बने Rohit Sharma
India Tour of South Africa- Rohit Sharma ODI Captain: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा को अब सफेद गेंद में टीम इंडिया की कमान पूरी तरह सौंप दी है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद बोर्ड ने टी20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को देने के बाद अब उन्हें वनडे टीम का […]

India Tour of South Africa- Rohit Sharma ODI Captain: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा को अब सफेद गेंद में टीम इंडिया की कमान पूरी तरह सौंप दी है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद बोर्ड ने टी20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को देने के बाद अब उन्हें वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया है। वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे में टीम के कप्तान होंगे। इसके साथ सफेद गेंद (वनडे-टी20) में विराट कोहली (Virat Kohli) का युग खत्म हो गया है। वे टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे। इनसाइडस्पोर्ट ने एक महीने पहले ही सबसे पहले बता था कि रोहित शर्मा को टी20 के साथ वनडे का भी कप्तान बनाया जाएगा।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

India Tour of South Africa: बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की घोषणा करते हुए कहा, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भी रोहित शर्मा को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया है।”

Rohit Sharma ODI Captain:  बीसीसीआई में कई लोग कोहली को वनडे कप्तान पद से हटाने के पक्ष में नहीं थे। उन्हें 2022 तक वनडे कप्तान बनाए रखना चाहते थे क्योंकि इस दौरान टीम इंडिया को ज्यादा वनडे मैच नहीं खेलने हैं। लेकिन, 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है और बोर्ड इसकी तैयारी अभी से पुख्त करना चाहता है। इसलिए भविष्य को ध्यान रखते हुए रोहित को कप्तानी सौंपी गई है।

इनसाइडस्पोर्ट ने एक महीने पहले ही बता दिया था कि  विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma ODI Captain) टी20 के साथ-साथ वनडे के कप्तान बनेंगे। बोर्ड के अधिकतर सदस्य मानते हैं कि टी20 और वनडे का अलग कप्तान होना, फायदेमंद नहीं रहेगा।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इनसाइडस्पोर्ट की एक्सक्लूसिव खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

India ODI Captain- बीसीसीआई ने रोहित को कप्तान बनाने का फैसला क्यों किया?

  • 50 ओवरों का क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में खेला जाएगा और उससे पहले 2022 में टी20 वर्ल्डकप का होगा जो ऑस्ट्रेलिया में आयोजित है।
  • बीसीसीआई को लगता है कि टी20 और वनडे फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान होना सही नहीं है। बोर्ड इस पक्ष में था कि टी20 और वनडे का कप्तान एक ही हो।
  • BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था- तीन फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान होना बहुत कन्फ्यूजन पैदा करेगा। बोर्ड इसे बहुत सरल बनाना चाहता है।
  • उन्होंने कहा था- हम चाहते हैं कि भारतीय टीम में वनडे और टी20 का कप्तान एक ही हो।

 

India Tour of South Africa: रोहित शर्मा के लिए आज का दिन दोहरी खुशी लेकर आय़ा। वे वनडे में कप्तान बनने के साथ टेस्ट टीम के उपकप्तान भी बन गए। एक समय था जब उन्हें टेस्ट के काबिल नहीं समझा जाता था, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद किया।
India ODI Captain: विराट कोहली की वनडे कप्तानी संवेदनशील मामला था। कोहली ने टी 20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और वनडे में कप्तानी नहीं छोड़ी थी। बीसीसीआई के भीतर कई लोग सफेद गेंद वाले प्रारूपों में विभाजित कप्तानी नहीं देखना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि रोहित शर्मा एकदिवसीय कप्तानी संभालें क्योंकि भारत 2023 एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी शुरू कर रहा है। इन्हीं सब कारणों को ध्यान में रखते हुए रोहित को वनडे का भी कप्तान बना दिया गया।

T20I और ODI के लिए दो अलग-अलग कप्तानों का विचार भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं था क्योंकि खिलाड़ी सफेद गेंद वाले क्रिकेट के दो फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तानों को रिपोर्ट कर रहे होंगे।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया था, “विराट ने एकदिवसीय मैचों में टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में दो कप्तान होने से अनावश्यक जटिलताएं पैदा हो सकती हैं क्योंकि खिलाड़ियों का सेट समान होगा।”

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick