Cricket
India Tour of England: इंग्लैंड में भारत के दो क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव, BCCI सचिव Jay Shah ने पत्र लिखकर किया था आगाह

India Tour of England: इंग्लैंड में भारत के दो क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव, BCCI सचिव Jay Shah ने पत्र लिखकर किया था आगाह

India Tour of England: इंग्लैंड में भारत के दो क्रिकेटर कोविड पॉजिटिव, बीसीसीआई सचिव Jay Shah ने पत्र लिखकर किया था आगाह
India Tour of England: इंग्लैंड में भारत के दो क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव, BCCI सचिव Jay Shah ने पत्र लिखकर किया था आगाह – इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर गए 23 भारतीय क्रिकेटरों में से दो (ऋषभ पंत और एक अन्य भारतीय खिलाड़ी) 20 दिन के ब्रेक के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और गुरुवार को […]

India Tour of England: इंग्लैंड में भारत के दो क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव, BCCI सचिव Jay Shah ने पत्र लिखकर किया था आगाह – इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर गए 23 भारतीय क्रिकेटरों में से दो (ऋषभ पंत और एक अन्य भारतीय खिलाड़ी) 20 दिन के ब्रेक के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और गुरुवार को बाकी टीम के साथ डरहम नहीं जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ब्रिटेन में मौजूद भारतीय दल को हाल में ई-मेल भेजकर वहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति चेताया था। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम को डरहम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में एकत्रित होना है।

IND vs ENG, Indian Cricketer Test Positive – बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘हां, एक खिलाड़ी का टेस्ट पॉजिटिव आया है लेकिन फिलहाल उसमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। वह अभी अपने एक परिचित के घर में क्वारंटीन पर है और गुरुवार को टीम के साथ डरहम नहीं जाएगा। ’’

ये भी पढ़ें- India Tour of England: BCCI ने किया कंफर्म, Team India के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, टीम के प्लेयर्स को दिया ये आदेश

शाह ने अपने पत्र में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा था क्योंकि कोविशील्ड टीके से सिर्फ संक्रमण से बचाव हो सकता है यह वायरस के खिलाफ पूर्ण प्रतिरोधक शक्ति नहीं देता।

शाह ने अपने पत्र में विशेष तौर पर लिखा था कि खिलाड़ी हाल में यहां संपन्न हुई विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप और यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप में जाने से बचें। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है. गौरतलब है कि भारतीय टीम को डरहम में दो अभ्यास मैच खेलने हैं. पहला 3 दिवसीय मैच बनाम सिलेक्ट काउंटी इलेवन 20 जुलाई को होना है. सकारात्मक परीक्षण किए गए खिलाड़ी ने शुरू में गले में खराश का अनुभव किया जिसके बाद उनका COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. संबंधित खिलाड़ी लगातार टीम के कुछ साथियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के साथ घुलमिल रहा था और यह तथ्य बीसीसीआई और ईसीबी को और अधिक चिंतित कर रहा है.

Editors pick