Cricket
IND vs SL 2nd T2O Postponed: क्या श्रीलंका क्रिकेट की गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी? इस कारण क्रुणाल पंड्या हुए कोरोना पॉजिटिव!

IND vs SL 2nd T2O Postponed: क्या श्रीलंका क्रिकेट की गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी? इस कारण क्रुणाल पंड्या हुए कोरोना पॉजिटिव!

IND vs SL 2nd T20: Team India के Krunal Pandya covid positive, India vs Sri lanka दूसरे टी-20 से पहले Indian cricketers corona report
IND vs SL 2nd T2O Postponed: क्या श्रीलंका क्रिकेट की गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी? इस कारण क्रुणाल पंड्या हुए कोरोना पॉजिटिव!- श्रीलंका (Sri lanka Cricekt) दौरे पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya Covid-19 Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह मामला 27 जुलाई (मंगलवार) को सीरीज के दूसरे टी-20 मैच […]

IND vs SL 2nd T2O Postponed: क्या श्रीलंका क्रिकेट की गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी? इस कारण क्रुणाल पंड्या हुए कोरोना पॉजिटिव!- श्रीलंका (Sri lanka Cricekt) दौरे पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya Covid-19 Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह मामला 27 जुलाई (मंगलवार) को सीरीज के दूसरे टी-20 मैच से कुछ घंटे पहले सामने आया। इस कारण मैच को एक दिन के लिए टाल दिया गया है। टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीती। इसके बाद India vs Sri Lanka टी-20 सीरीज का पहला मैच भी खेला। ऐसे में फैंस और दिग्गजों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या, कहां और किससे गलती हुई, जिससे कोरोना ने भारतीय टीम में सेंध लगा दी?

श्रीलंकाई सूत्रों की मानें तो इसमें श्रीलंका बोर्ड (Sri lanka Cricekt) की ही सबसे बड़ी गलती है। India vs Sri Lanka टी-20 सीरीज से ठीक पहले श्रीलंकन बोर्ड ने एक ऐसा काम किया था, जिसने कोरोना को बायो-बबल में एंट्री दी और इसका खामियाजा आज टीम इंडिया भुगत रही है।

ये भी पढ़ें: India vs Sri Lanka 2nd T2OI Postponed: अगले कोरोना टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी पॉजिटिव आए तो क्या होगा? BCCI के पास क्या हो सकते हैं ऑप्शन?

सख्त कोरोना प्रोटोकॉल में ठहरी टीम इंडिया

IND vs SL 2nd T2O Postponed: इंटरनेशल तौर पर श्रीलंका क्रिकेट के लिए बायो-बबल का मामला देखने वाले प्रोफेसर अर्जुन डि सिल्वा ने कहा कि क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya Covid-19 Positive) का कोरोना पॉजिटिव आना एक चौंकाने वाली बात है। क्योंकि किसी ने भी बायो-बबल या कोई प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा और न ही किसी तरह की कोई लापरवाही बरती गई। सीरीज बगैर दर्शकों के कराई जा रही है। दोनों ही टीमें बायो-बबल में आना-जाना कर रही हैं। दोनों टीमों को सिर्फ होटल से ग्राउंड तक ही आने की अनुमति थी।

भारतीय टीम (Team India) कोलंबो की ताज समुद्र होटल में ठहरी हुई है। इस होटल का स्टाफ भी बायो-बबल में ही रह रहा है। सभी का लगातार टेस्ट भी कराया जा रहा है। प्रोफेसर अर्जुन की मानें तो अब तक कोई स्टाफ भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। अब जब टीम इंडिया इतने प्रतिबंध में रह रही थी तो फिर लापरवाही कहां हुई, यह बड़ा सवाल है? इस सवाल का खुलासा श्रीलंका बोर्ड के सूत्रों ने ही किया है।

कैंडी से आए स्टाफ से फैला कोरोना?
IND vs SL 2nd T2O Postponed: सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट ने कैंडी से करीब 5-6 दिन पहले कुछ पिच स्टाफ को कोलंबो बुलाया था। सभी को डायरेक्ट एंट्री दी गई। माना जा रहा है कि उसी दौरान बायो-बबल में सेंध लगी। बताया जा रहा है कि उन्हीं स्टाफ में से कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव था। इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है।

Editors pick