Cricket
Ind vs SL T2O Postponed: अगले कोरोना टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी पॉजिटिव आए तो क्या होगा? BCCI के पास क्या हो सकते हैं ऑप्शन?

Ind vs SL T2O Postponed: अगले कोरोना टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी पॉजिटिव आए तो क्या होगा? BCCI के पास क्या हो सकते हैं ऑप्शन?

IND vs SL 3rd T20: Aakash Chopra ने बताया India vs Sri Lanka मैच में Shikhar Dhawan और Sanju Samson पर होगी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
Ind vs SL T2O Postponed: अगले कोरोना टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी पॉजिटिव आए तो क्या होगा? BCCI के पास क्या हो सकते हैं ऑप्शन?- श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL T20 Series) दूसरे टी-20 मैच से कुछ घंटों पहले ही भारतीय (Team India) ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya Corona Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके […]

Ind vs SL T2O Postponed: अगले कोरोना टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी पॉजिटिव आए तो क्या होगा? BCCI के पास क्या हो सकते हैं ऑप्शन?- श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL T20 Series) दूसरे टी-20 मैच से कुछ घंटों पहले ही भारतीय (Team India) ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya Corona Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके चलते मैच को एक दिन के लिए टाल दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुताबिक, क्रुणाल समेत उनके संपर्क में आने वाले 8 खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। सभी पर विशेष नजर रखी जा रही है।

BCCI ने बताया कि मैच वाले दिन (27 जुलाई) सुबह सभी खिलाड़ियों का रैपिड टेस्ट किया गया था, जिसमें क्रुणाल पॉजिटिव पाए गए। सब सभी खिलाड़ियों का RT-PCR टेस्ट किया गया है। इसकी रिपोर्ट आना बाकी है।

Ind vs SL T2O Postponed: अब यदि RT-PCR टेस्ट में कुछ और भी खिलाड़ी पॉजिटिव आते हैं, तो सीरीज रद्द होने का खतरा है। RT-PCR में यदि एक भी और खिलाड़ी पॉजिटिव आया तो मुसीबत खड़ी होगी, क्योंकि उनके संपर्क में कितने प्लेयर आए यह भी देखना होगा और उन्हें भी आइसोलेट करना होगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस प्रार्थना कर रहे होंगे कि अगले टेस्ट में कोई भी प्लेयर पॉजिटिव न आए। यदि ऐसा होता है और सिर्फ क्रुणाल पंड्या ही पॉजिटिव रहते हैं, तो 8 प्लेयर ही मैच नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में BCCI के पास सीरीज कराने के लिए 3 ही ऑप्शन रहेंगे।

ये भी पढ़ें: India vs Sri Lanka 2nd T2OI Postponed: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव; दूसरा T20 स्थगित, follow live updates

यदि 8 ही खिलाड़ी आइसोलेट रहे तो बाकी प्लेयर के साथ होंगे मैच
भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका दौरे पर 22 खिलाड़ियों के साथ पहुंची है। ऐसे में यदि 8 ही खिलाड़ी आइसोलेट रहे तो बाकी प्लेयर के साथ मैच कराए जा सकते हैं। इन 8 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा BCCI ने नहीं किया है, ऐसे में देखना होगा कि कोई बड़ा प्लेयर तो नहीं है। यदि होता है तो टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतना मुश्किल होगा।

5 खिलाड़ियों को फिर मिल सकता है एक साथ डेब्यू का मौका

Ind vs SL T2O Postponed: कोरोना के कारण यदि 8 खिलाड़ी ((Team India)) आइसोलेट रहे तो 22 सदस्यीय टीम में मौजूद 5 युवा खिलाड़ियों को टी-20 में डेब्यू का मौका मिल सकता है। यह खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, कृष्णप्पा गौतम, नीतीश राणा और चेतन सकारिया हैं। नीतीश राणा और चेतन सकारिया को पिछली वनडे सीरीज में भी डेब्यू का मौका मिला था।

धवन और भुवी भी संपर्क में आए तो नए प्लेयर को मिलेगी कप्तानी
क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya Corona Positive) के संपर्क में आने वाले खिलाड़ियों में कप्तान शिखर धवन और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार भी शामिल रहे तो टीम के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी होगी। ऐसे में मैनेजमेंट को नया कप्तान ढूंढना होगा। इस स्थिति में बाकी बचे 14 खिलाड़ियों में से किसी युवा को भी यह कप्तानी का मौका मिल सकता है। तब उस पर सीरीज (IND vs SL T20 Series) जिताने का दारोमदार होगा।

पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव भी आइसोलेट
BCCI ने क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आने वाले 8 प्लेयर्स के नामों का खुलासा नहीं किया। हालांकि, सूत्रों की मानें तो इनमें पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। इन दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के लिए भी चुना गया है। यदि यह सही खबर है तो दोनों का इंग्लैंड जाना रद्द हो सकता है या आइसोलेशन पीरियड पूरा कर निगेटिव टेस्ट के साथ देरी से इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं।

Editors pick