Cricket
IND vs ENG : Virat Kohli ने अपने बुरे वक्त के बारे में बताया, बोले-एक टाइम कोई साथ नहीं खड़ा था

IND vs ENG : Virat Kohli ने अपने बुरे वक्त के बारे में बताया, बोले-एक टाइम कोई साथ नहीं खड़ा था

IND vs ENG: Nottingham test से पहले Virat Kohli ने अपने 2014 के India Tour Of England दौरे को याद कर बोले INDvsENG, के टाइम कोई साथ नहीं था.
IND vs ENG : Virat Kohli ने अपने बुरे वक्त के बारे में बताया, बोले-एक टाइम कोई साथ नहीं खड़ा था : भारतीय बैटिंग स्टार और कप्तान विराट कोहली Virat Kohli ने अपने 2014 के इंग्लैंड दौरे (INDvsENG)  को याद करते हुए कहा कि वो दौरा उनके करियर के सबसे खराब दिनों में से एक […]

IND vs ENG : Virat Kohli ने अपने बुरे वक्त के बारे में बताया, बोले-एक टाइम कोई साथ नहीं खड़ा था : भारतीय बैटिंग स्टार और कप्तान विराट कोहली Virat Kohli ने अपने 2014 के इंग्लैंड दौरे (INDvsENG)  को याद करते हुए कहा कि वो दौरा उनके करियर के सबसे खराब दिनों में से एक था। India Tour Of England 2014 दौरे पर विराट ने पांच मैचों केवल 134 रन बनाए थे। विराट ने उस दौरे पर अपनी 10 पारियों में 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0, 7, 6 और 20 रन बनाए थे. फिलहाल Nottingham test से भारत ने अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत कर दी है।

हालांकि उसके बाद उसी साल कोहली ने 700 रन बनाए थे. कोहली ने कहा कि उस दौरान उनकी मदद करने के लिए कोई नहीं था। कोहली ने दिनेश कार्तिक से साथ दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले उनको हर मैच में ऐसा लगता था जैसे कोई इंजीनियरिंग का एग्जाम पास करना हो उन्होंने आगे कहा कि वे लोगों को दिखाना चाहते थे कि वे अंतरराष्ट्रीय लेवर का क्रिकेट खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 1st Test: Shardul Thakur ने बताया मैच के पहले दिन का टर्निंग पॉइंट, रिव्यू लेने के लिए Virat Kohli हो गए थे कंफ्यूज, देखिए VIDEO

कोहली ने कहा कि जब आपका टाइम खराब होता है तो शायह ही कोई आपकी मदद के लिए आगे आता है. उन्होंने हालांकि आगे सचिन तेंदुलकर का नाम लेकर कहा कि इस दौरान उनकी टिप्स ने मेरी काफी मदद की।
विराट ने आगे कहा कि सबसे अच्छी बात उस दौरान India Tour Of England 2014 में ये हुई कि उनको ये पता लग गया था कि कौन उनके साथ है और कौन उनके खिलाफ। इसके आगे विराट ने कहा कि मैंने ये सोच लिया था कि मुझे क्रिकेट कुछ लोगों के लिए नहीं खेलना है मुझे टेस्ट क्रिकेट अपनी टीम के लिए खेलना है।

India Tour Of England :
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है औऱ पहले टेस्ट Nottingham test के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड की पूरी टीम को 183 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 1st Test: Rohit Sharma & KL Rahul shine as opening pair, give India solid start in difficult conditions

Editors pick