Cricket
IND vs ENG: टीम इंडिया के फैन ‘Jarvo 69’ ने फिर की मैदान में घुसपैठ, यॉर्कशायर काउंटी ने लगाया आजीवन बैन और जुर्माना

IND vs ENG: टीम इंडिया के फैन ‘Jarvo 69’ ने फिर की मैदान में घुसपैठ, यॉर्कशायर काउंटी ने लगाया आजीवन बैन और जुर्माना

IND vs ENG: सुपर फैन ‘Jarvo 69’ ने फिर की मैदान में घुसपैठ, Yorkshire County ने लगाया बैन – Headingley Stadium, Pitch Invader Daniel Jarvis
IND vs ENG: टीम इंडिया के फैन ‘Jarvo 69’ ने फिर की मैदान में घुसपैठ, यॉर्कशायर काउंटी ने लगाया आजीवन बैन और जुर्माना – यॉर्कशायर काउंटी ने शनिवार को ऐलान किया कि लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट मैच के बाद हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान में घुसने […]

IND vs ENG: टीम इंडिया के फैन ‘Jarvo 69’ ने फिर की मैदान में घुसपैठ, यॉर्कशायर काउंटी ने लगाया आजीवन बैन और जुर्माना – यॉर्कशायर काउंटी ने शनिवार को ऐलान किया कि लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट मैच के बाद हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान में घुसने वाले यूट्यूबर डेनियल जार्विस उर्फ ‘Jarvo 69’ को सुरक्षा में सेंध लगाने पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है। IND vs ENG, Jarvo 69, Pitch Invader Daniel Jarvis, Yorkshire County, Headingley Stadium

जार्विस ने भारतीय टेस्ट की जर्सी में खेल के दौरान मैदान में आकर काफी सुर्खियां बटोरी लेकिन यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब इसे सुरक्षा में सेंध लगाने के तौर पर देख रहा है और उसे अब उसे लीड्स मैदान में आने की अनुमति नहीं होगी।

यॉर्कशायर काउंटी के प्रवक्ता से जब पूछा गया कि वो इस तरह के मामलों से कैसे निपटते हैं तो उन्होंने कहा, “हां, डेनियल जार्विस को हेडिंग्ले से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। हम आर्थिक जुर्माना भी लगाएंगे।”

यह पूछे जाने पर कि इस तरह की शर्मिंदगी से बचने के लिए क्या उपाय किए जाएंगे, प्रवक्ता ने कहा, “पिछले दिनों की तरह, किसी को भी रोकने के लिए प्रबंधक मौजूद होंगे।”

शुक्रवार को रोहित शर्मा आउट हुए थे तो जार्विस पैड और हेलमेट लगाकर मैदान में घुस गए, इस दौरान किसी दर्शक ने उनके लिए एक बल्ला भी मैदान में फेंक दिया। उन्होंने हेलमेट के अंदर सर्जिकल मास्क भी लगा रखा था। जब वह बल्लेबाजी के लिए ‘गार्ड’ ले रहे थे तब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मैदान से बाहर किया।

इससे पहले वह दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान लॉर्ड्स मैदान पर घुस गए थे और भारतीय टीम के लिए क्षेत्ररक्षकों को सजाने जैसी प्रतिक्रिया कर रहे थे। उनकी इस हरकत से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा अपनी हंसी नहीं रोक सके थे।

लॉर्ड्स के मैदान पर वह भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए थे और टी शर्ट के पीछे उनका नाम लिखा था।

कोविड-19 महामारी के कारण जब टीमें बायो-बबल (जैव सुरक्षित) में रह रही होती हैं, तो इस तरह का सुरक्षा उल्लंघन खिलाड़ियों को परेशान सकता है। IND vs ENG, Jarvo 69, Pitch Invader Daniel Jarvis, Yorkshire County, Headingley Stadium

इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय टीम ने इस ब्रिटिश फैन के बारे में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई है या नहीं, लेकिन यॉर्कशायर काउंटी का हेडिंग्ले परिसर में उसके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सही दिशा में एक कदम है।

ये भी पढ़ें – IND vs ENG 3rd Test: कौन है Jarvo, कैसे मैच के बीच में पहुंच जाता है ये सिरफिरा? देखिए रोहित शर्मा के बाद मैदान पर आए इस शख्स का वीडियो

Editors pick