Cricket
IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बुमराह ने झटके 6 विकेट, अनिल कुंबले और आशीष नेहरा के इस क्लब में हुए शामिल

IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बुमराह ने झटके 6 विकेट, अनिल कुंबले और आशीष नेहरा के इस क्लब में हुए शामिल

IND vs ENG 1st ODI: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं उन्होंने मेजबान टीम के 6 विकेट लेकर सबको चौंका दिया है। वनडे में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 6 विकेट लिए हैं। इस दौरान वो एकदिवसीय में तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन […]

IND vs ENG 1st ODI: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं उन्होंने मेजबान टीम के 6 विकेट लेकर सबको चौंका दिया है। वनडे में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 6 विकेट लिए हैं। इस दौरान वो एकदिवसीय में तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने मेजबान टीम की शुरुआती बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया है।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

वहीं एकदिवसीय आंकड़ों की बात करें तो बुमराह इसमें तीसरे नंबर पर आते हैं। जबकि पहले नंबर पर स्टुअर्ट बिन्नी काबिज हैं, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ एक बेहतरीन स्टनर की भूमिका निभाई थी। बुमराह के अंतिम आंकड़े 7.2 ओवर में 3 मेडन ओवर के साथ 6/19 थे।

भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय आंकड़े

6/4 स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बान मीरपुर 2014
6/12 अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 1993
6/19 जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022
6/23 आशीष नेहरा बनाम इंग्लैंड डरबन 2003
6/25 कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2018

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG LIVE: Virat Kohli को लेकर पूर्व विकेटकीपर का बड़ा बयान, कहा-‘घरेलू क्रिकेट खेलें और फिर टीम में बनाए अपनी जगह’

जसप्रीत बुमराह ने अपने शुरुआती स्पेल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पूरे शीर्ष क्रम को आगे बढ़ाया और इस प्रक्रिया में 4 विकेट झटके। उनके शिकार जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन बने। अपने बाद के स्पैल में, उन्होंने गेंदबाजों ब्रायडन कार्स और डेविड विली को भी आउट करके अपने नाम 6 विकेट किए।

IND vs ENG LIVE: Jasprit Bumrah ROCKS England's Top-Order, Scalps 4-wicket haul in Opening spell- Watch Video

बता दें कि, बुमराह ने खेल के दूसरे ओवर में 2 विकेट का मेडन ओवर दर्ज किया। तो वहीं तेज गेंदबाज का पहला शिकार जेसन रॉय थे। इसके साथ ही बुमराह ने अगला शिकार बल्लेबाज जो रूट को बनाया। बुमराह ने अतिरिक्त उछाल के साथ देर से शॉट खेलने के लिए रूट को बरगलाया, जिससे बल्ला निकल गया और सुरक्षित रूप से ऋषभ पंत के हाथों में जा गिरा। बुमराह की हरकतों का शिकार होने वाले तीसरे बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो थे।

𝑊𝑖𝑐𝑘𝑒𝑡𝑠 𝑝𝑒 𝑊𝑖𝑐𝑘𝑒𝑡𝑠 🔥

Jasprit Bumrah and Mohammed Shami ran through the English batting order to pick up 5️⃣ wickets within the first 8️⃣ overs 🤯#ENGvIND #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega @BCCI pic.twitter.com/Yeal58Nnj5

— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 12, 2022

बुमराह ने अपना जादू बरकरार रखा और बेयरस्टो को मोटी बाहरी धार से आउट किया। एक बार फिर ऋषभ पंत ने शानदार कैच लपका क्योंकि मेन इन ब्लू ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। अन्य लोगों के साथ वापस पवेलियन में शामिल होने के लिए लियाम लिविंगस्टोन थे। जबकि अन्य बचाव करने की कोशिश में आउट हो गए, लिविंगस्टोन ने एक आक्रामक हाइमेकिंग शॉट का प्रयास किया। गेंद एक अतिरिक्त स्विंग थी और बल्लेबाज के माध्यम से लेग स्टंप में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे बुमराह को चौथा विकेट मिला।

गेंदबाज ब्रायडन चेज इसके बाद बुमराह के पांचवें शिकार बने। बुमराह की एक असाधारण डिलीवरी ने गेंदबाज को चकमा दिया क्योंकि वह भी पवेलियन वापस आ गया। अंतिम विकेट डेविड विली के रूप में आया क्योंकि बुमराह ने इंग्लैंड की कार्यवाही को समाप्त करने के लिए लेग स्टंप को हटा दिया। इंग्लैंड का 110 रन सबसे कम था जो मेजबान टीम ने भारत के खिलाफ बनाया था। उनका पिछला न्यूनतम 125 था जो उन्होंने 2006 में जयपुर में बनाया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर

Editors pick