Cricket
IND vs ENG LIVE: Virat Kohli को लेकर पूर्व विकेटकीपर का बड़ा बयान, कहा-‘घरेलू क्रिकेट खेलें और फिर टीम में बनाए अपनी जगह’

IND vs ENG LIVE: Virat Kohli को लेकर पूर्व विकेटकीपर का बड़ा बयान, कहा-‘घरेलू क्रिकेट खेलें और फिर टीम में बनाए अपनी जगह’

IND vs ENG LIVE: विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म लगातार जारी है और टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। उनकी फॉर्म (Virat Kohli Poor Form) को लेकर लगातार बातें हो रही हैं और कुछ सीनियर खिलाडी उनके समर्थन में दिखाई दे रहे हैं, तो कुछ उनके टीम में बने […]

IND vs ENG LIVE: विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म लगातार जारी है और टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। उनकी फॉर्म (Virat Kohli Poor Form) को लेकर लगातार बातें हो रही हैं और कुछ सीनियर खिलाडी उनके समर्थन में दिखाई दे रहे हैं, तो कुछ उनके टीम में बने होने पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज (IND vs ENG T20 Series) में दो मैचों में कुल 20 रन बनाए। अब उन्हें भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी (Syed Kirmani) ने घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत दी है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

सैयद किरमानी का मानना है कि विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में खेलकर कुछ रन बनाकर वापस से आत्मविश्वास पा सकते हैं। उनके अनुसार विराट कोहली का वापस ले में आना तय यही बस उन्हें घरेलू क्रिकेट में जा कर थोड़े रन बनाकर वापस टीम में जगह बनानी चाहिए। किरमानी ने आगे कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोहली से टीम में उनकी जगह को लेकर चयनकर्ता ‘कड़ी बातचीत’ नहीं कर सकते।

किरमानी ने कहा, “जाहिर है इस मौजूदा दौर में बहुत प्रतिस्पर्धा है। यदि आप कुछ पारियों में प्रदर्शन नहीं करते हैं, चाहे आप कितने भी अनुभवी हों, चयन समिति कड़ा फैसला लेती है और कहती है, ‘बस हो गया’। घरेलू क्रिकेट में वापस जाएं, फॉर्म में वापस आएं और फिर हम देखेंगे कि क्या हम आपको भारतीय टीम में वापस फिट कर सकते हैं या नहीं। मुझे नहीं पता यह विराट कोहली पर क्यों लागू नहीं हो सकता?”

विराट कोहली के बल्ले से पिछले 3 साल से कोई भी शतक नहीं आया है। विराट का आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में आया था। इस साल कोहली ने 4 टेस्ट मैचों में कुल 220 रन ही बनाए हैं। जबकि वनडे में विराट कोहली ने 6 मुक़ाबलों में 23 की औसत से 142 रन बनाए हैं, वहीं टी20 में 4 मैचों में उनके नाम कुल 81 रन दर्ज़ हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर 

Editors pick