Cricket
IND vs ENG Semi Final: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार का कारण रही ये तीन बड़ी गलतियां-Check OUT

IND vs ENG Semi Final: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार का कारण रही ये तीन बड़ी गलतियां-Check OUT

IND vs ENG Semi Final: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार का कारण रही ये तीन बड़ी गलतियां-Check OUT
IND vs ENG Semi Final: बल्लेबाजों के बल्ले अहम मौके पर खामोश रहे, गेंदबाजों को लय नहीं मिल सकी और आईसीसी टूर्नामेंटों में बड़े मैच हारने का भारत का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में मिली दस विकेट से हार ने भारतीय टीम का […]

IND vs ENG Semi Final: बल्लेबाजों के बल्ले अहम मौके पर खामोश रहे, गेंदबाजों को लय नहीं मिल सकी और आईसीसी टूर्नामेंटों में बड़े मैच हारने का भारत का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) सेमीफाइनल (T20 World Cup Semi Final) में मिली दस विकेट से हार ने भारतीय टीम का 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना और दुनिया भर में करोड़ों भारतीयों का दिल भी तोड़ दिया है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

पॉवरप्ले में तेजी से रन ना बनाना

भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और केएल राहुल एक बार फिर बड़े मैच में नाकाम रहे। क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में अतिरिक्त उछाल के खिलाफ उनकी कमजोरी की कलई खोल दी। भारत अगर 20 रन से पीछे रह गया तो इसके लिये कप्तान रोहित शर्मा भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने 28 गेंद में 27 रन बनाये। पहले 6 ओवर में सिर्फ 38 रन थे और भारत ने 1 विकेट गंवा दिया था। भारत को इस पिच पर करीब 180 रनों की दरकार थी लेकिन सेमीफाइनल में 42 डॉट गेंद यानी सात ओवर में रन नहीं बनना साबित करता है कि भारत पर टीम किस कदर दबाव में थी।

विराट कोहली और सूर्या का नहीं चलना

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये न तो विराट कोहली के बल्ले में वह तेवर नजर आया और न ही सूर्यकुमार यादव चमक सके। विराट कोहली ने समय लेकर अपनी पारी को बढ़ाया, जिसके चलते उन्होंने ज्यादा गेंदों का समाना किया। वहीं सूर्यकुमार यादव अपनी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके, जिसके कारण कोहली पर और अधिक दबाव बढ़ा। कोहली ने 40 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए। हार्दिक पंड्या ने अलबत्ता फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई और 33 गेंद में 63 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया।

शुरूआती ओवरों में विकेट ना ले पाना

ग्रुप चरण में शीर्ष रहने वाली भारतीय टीम का कोई दांव आज नहीं चल सका। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी निराश किया। मोहम्मद शमी से लेकर अर्शदीप सिंह तक सभी नाकाम रहे और हेल्स तथा बटलर ने भारत की पाकिस्तान से फाइनल की संभावनायें ध्वस्त कर दी। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप इस वर्ल्ड कप में स्विंग खोज पाने में सक्षम रहे थे, लेकिन आज उन्हें शुरूआती ओवर में थोड़ी स्विंग मिली पर सहीं लेंथ नहीं रख पाए और एक भी विकेट नहीं चटका पाए, जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों से दबाव हट गया। वहीं स्पिनर्स भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। भुवी ने 2 ओवर में 25 रन, अर्शदीप ने 2 ओवर में 15 , शमी ने 3 में 39 रन दिए। वहीं आश्विन ने 3 में 27 और अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 30 रन दिए। भारत के स्पिन विभाग की कमजोरी भी सामने आई, आश्विन जहां विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए, वहीं अक्षर पटेल काफी महंगे साबित हुए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick